झांसी में ट्रांसफर हुआ तो थानेदार ने निकाला रोड शो:20 गाड़ियों के काफिले के साथ निकले, सनरूफ से हाथ हिलाते रहे

झांसी में एक थानेदार ने अपनी विदाई में रोड शो निकाला। ट्रांसफर होने पर डीजे पर बज रहे गानों के साथ रैली निकाली। इसमें 20 गाड़ियों का काफिला शामिल रहा। सनरूफ वाली काली गाड़ी में खुद थानेदार खड़े थे। गले में माला थी और नेताओं जैसे जनता का अभिनंदन कर रहे थे। उनका ट्रांसफर झांसी से जालौन हुआ है। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला रक्सा थाने का है। झांसी में तीन साल से हैं तैनात, कई थानों में इंचार्ज रहे
एसआई परमेंद्र सिंह झांसी में बड़ागांव, बरुआसागर, रक्सा समेत अन्य थानों में थानाध्यक्ष रहे। वह पिछले 3 साल से यहां तैनात थे। पिछले दिनों उनका तबादला जालौन हो गया था। शनिवार को उनका विदाई समारोह था। ये विदाई नेताओं की रैली की तरह भव्यता से की गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लंबा काफिला गाड़ियों का निकला। जिनमें कुछ काले शीशों वाली गाड़ियां भी शामिल थीं। थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह खुद एक काले रंग की गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकल कर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते नजर आए। जैसे किसी बड़े नेता का रोड शो हो। डीजे की धुन और साथ चल रहे पुलिसकर्मी
काफिले में डीजे की धुन बज रही थी और ग्राम प्रधान समेत कई स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी साथ चल रहे थे। वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले ग्राम प्रधान ने कहा कि थानेदार परमेंद्र सिंह न्यायप्रिय और लोकप्रिय अधिकारी थे, इसलिए गांव वालों ने उनका भव्य विदाई समारोह आयोजित किया। व्यापारी के अपहरण के बाद सकुशल बरामद करने का मिला सम्मान विदाई समारोह में शामिल होने वाले लोगों का कहना है कि रक्शा के एक प्रॉपर्टी कारोबारी महेश कुमार गुप्ता के बड़े बेटे माधव मोहन (29) की हाईवे के सामने सर्विस रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी दुकान है। 14 अप्रैल शाम करीब 8 बजे उनका अपहरण हो गया था। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनको सकुशल बरामद कर लिया था। जिसके चलते लोगों ने उनका विदाई समारोह भव्य तरीके से मनाया है। ———- यह खबर भी पढ़िए झांसी में सेना के जवान ने किया कारोबारी का अपहरण, हाथ-पैर बांधकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जंगल ले गया, डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी झांसी के कारोबारी का अपहरण सेना के जवान ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर किया था। उसने 25 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए प्लानिंग की। इसके लिए वह अपने 4 साथियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से कारोबारी को ले गया। फिर उसे चिरगांव के जंगल में स्थित हनुमान मंदिर में बंधक बनाकर रखा।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़िए