झांसी में रविवार शाम तालाब में डूब रहे दोस्त को बचाने के लिए 7वीं कक्षा का एक छात्र पानी में कूद गया। दोनों तैरना नहीं जानते थे, इसलिए दोनों ही पानी में डूबने लगे। तभी एक महिला ने अपनी साड़ी तालाब की ओर बढ़ाते हुए पानी में फेंक दी। दोस्त साड़ी पकड़कर बाहर निकल आया, जबकि छात्र गहरे पानी में समा गया। महिला की चीख सुनकर दो युवक मौके पर पहुंचे और पानी में कूदकर छात्र को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चे गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए तालाब पर गए थे। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी तालाब की है। अब विस्तार से पढ़िए… मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे दोनों दोस्त
मृतक की पहचान युवराज (14) पुत्र सौरव पटवा के रूप में हुई है। वह कोतवाली क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला का रहने वाला था। उसके पड़ोस में 11 वर्षीय शुभ अग्रवाल रहता है। शुभ ने बताया-मंदिर में गणेश प्रतिमा रखी थी और उनमें से एक प्रतिमा युवराज के घर की थी। रविवार शाम को दोनों लक्ष्मी तालाब में प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे। तालाब पर पहुंचते ही युवराज ने कहा कि ऊपर से प्रतिमा मत फेंको, इससे भगवान का अपमान होगा। इसलिए हम नीचे उतरकर पानी में प्रतिमा विसर्जित कर रहे थे। तभी अचानक मेरा पैर फिसला और मैं तालाब में गिरकर छटपटाने लगा। मुझे बचाने के लिए युवराज भी पानी में कूद गया और हम दोनों डूबने लगे। शुभ ने आगे बताया- तभी एक महिला वहां आई और अपनी साड़ी पानी की ओर फेंक दी। मैंने साड़ी पकड़ ली और बाहर आ गया। हमारी चीख सुनकर दो युवक पहुंचे और पानी में कूदकर युवराज को बाहर निकाला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता बोले- मुझे खाना देकर गया था बेटा
युवराज के पिता सौरव पाटवा की सर्राफा बाजार में मंगलसूत्र, बीजासेन, माला बनाने की दुकान है। सौरव पाटवा ने बताया-रविवार की छुट्टी होने की वजह से युवराज घर पर ही था। दोपहर करीब 3 बजे वह मुझे खाना देने दुकान पर आया था। इसके बाद घर लौटा, नहाकर खाना खाया और फिर मंदिर चला गया। मंदिर से उसे मूर्ति विसर्जन के लिए लक्ष्मी तालाब भेज दिया गया। थोड़ी ही देर बाद खबर आ गई कि मेरा बेटा पानी में डूब गया। इतने छोटे बच्चे को विसर्जन के लिए भेजना ही नहीं चाहिए था; मंदिर वालों को इतनी जिम्मेदारी नहीं दिखानी दर्द देता है। 5 वीं पढ़ता था शुभ अग्रवाल
युवराज के डूबने की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां पर युवराज का शव देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मां बेटे को देखकर मां बेहोश हो गई। दो भाइयों में युवराज बड़ा था। उससे छोटा 6 साल का युवान है। वहीं, शुभ अग्रवाल 5वीं कक्षा में पढ़ता है। कोतवाल विद्यासागर ने बताया- एक बच्चे को बचाने के लिए दूसरा बच्चा तालाब में कूद गया। महिला ने दुपट्टा तालाब में डालकर शुभ को बचा लिया। जबकि युवराज पानी में समा गया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। ———– ये भी पढ़ें- एक गोली से DJ पर नाच रहे चाचा-भतीजे की मौत:एक की गर्दन चीरते हुए दूसरे के सिर में धंसी; एटा से आज बारात जानी थी यूपी के एटा में डीजे पर नाच रहे चाचा-भतीजे की एक गोली से मौत हो गई। गोली पहले भतीजे सोहेल (11) की गर्दन चीरती हुई निकली, फिर चाचा शाहरुख (17) के सिर में जा धंसी। दोनों फूफा के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। रविवार को बारात जानी थी। पढ़िए पूरी खबर…
मृतक की पहचान युवराज (14) पुत्र सौरव पटवा के रूप में हुई है। वह कोतवाली क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला का रहने वाला था। उसके पड़ोस में 11 वर्षीय शुभ अग्रवाल रहता है। शुभ ने बताया-मंदिर में गणेश प्रतिमा रखी थी और उनमें से एक प्रतिमा युवराज के घर की थी। रविवार शाम को दोनों लक्ष्मी तालाब में प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे। तालाब पर पहुंचते ही युवराज ने कहा कि ऊपर से प्रतिमा मत फेंको, इससे भगवान का अपमान होगा। इसलिए हम नीचे उतरकर पानी में प्रतिमा विसर्जित कर रहे थे। तभी अचानक मेरा पैर फिसला और मैं तालाब में गिरकर छटपटाने लगा। मुझे बचाने के लिए युवराज भी पानी में कूद गया और हम दोनों डूबने लगे। शुभ ने आगे बताया- तभी एक महिला वहां आई और अपनी साड़ी पानी की ओर फेंक दी। मैंने साड़ी पकड़ ली और बाहर आ गया। हमारी चीख सुनकर दो युवक पहुंचे और पानी में कूदकर युवराज को बाहर निकाला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता बोले- मुझे खाना देकर गया था बेटा
युवराज के पिता सौरव पाटवा की सर्राफा बाजार में मंगलसूत्र, बीजासेन, माला बनाने की दुकान है। सौरव पाटवा ने बताया-रविवार की छुट्टी होने की वजह से युवराज घर पर ही था। दोपहर करीब 3 बजे वह मुझे खाना देने दुकान पर आया था। इसके बाद घर लौटा, नहाकर खाना खाया और फिर मंदिर चला गया। मंदिर से उसे मूर्ति विसर्जन के लिए लक्ष्मी तालाब भेज दिया गया। थोड़ी ही देर बाद खबर आ गई कि मेरा बेटा पानी में डूब गया। इतने छोटे बच्चे को विसर्जन के लिए भेजना ही नहीं चाहिए था; मंदिर वालों को इतनी जिम्मेदारी नहीं दिखानी दर्द देता है। 5 वीं पढ़ता था शुभ अग्रवाल
युवराज के डूबने की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां पर युवराज का शव देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मां बेटे को देखकर मां बेहोश हो गई। दो भाइयों में युवराज बड़ा था। उससे छोटा 6 साल का युवान है। वहीं, शुभ अग्रवाल 5वीं कक्षा में पढ़ता है। कोतवाल विद्यासागर ने बताया- एक बच्चे को बचाने के लिए दूसरा बच्चा तालाब में कूद गया। महिला ने दुपट्टा तालाब में डालकर शुभ को बचा लिया। जबकि युवराज पानी में समा गया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। ———– ये भी पढ़ें- एक गोली से DJ पर नाच रहे चाचा-भतीजे की मौत:एक की गर्दन चीरते हुए दूसरे के सिर में धंसी; एटा से आज बारात जानी थी यूपी के एटा में डीजे पर नाच रहे चाचा-भतीजे की एक गोली से मौत हो गई। गोली पहले भतीजे सोहेल (11) की गर्दन चीरती हुई निकली, फिर चाचा शाहरुख (17) के सिर में जा धंसी। दोनों फूफा के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे। रविवार को बारात जानी थी। पढ़िए पूरी खबर…