झांसी में बच्ची को छेड़ने वाला युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया:थाने में लंगड़ाते हुए बोला- मैंने जो गलती की, वो कोई न करना, सभी बेटियां मेरी बहनें

झांसी में 10 साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी थाने में खूब गिड़गिड़ाया। थाने पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी चाल बदल गई। कभी लंगड़ाते हुए, कभी हाथ जोड़कर तो कभी कान पकड़कर माफी मांगने लगा। बोला- जो गलती मैंने की, वो कोई मत करना। मेरी सभी बहनें हैं। गलती माफ कर दो। अब भूलकर भी ऐसी लगती नहीं करुंगा। दरअसल, मासूम बच्ची बर्थ-डे के दिन दुकान से समोसा लेने जा रही थी। तभी 24 साल के शोहदे ने उससे छेड़छाड़ की। यह देख लोगों ने उनको मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जब आरोपी की खबर ली, तो वो गिड़गिड़ाने लगा। समोसा लेने दुकान पर गई थी बच्ची पूरा मामला महानगर के सीपरी बाजार का है। यहां रहने वाली 10 साल की एक बच्ची नामी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल के पास ही उसका घर है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया था- बेटी का 27 अक्टूबर को बर्थ-डे था। वह पास की दुकान से समोसा लेने गई थी। तभी वहां मध्य प्रदेश के दतिया जिले के बनवास गांव निवासी शनि परिहार (24) पुत्र उत्तम पहुंच गया। जोकि 12वीं पास है। इसके माता-पिता खेती-किसान का करते हैं। शनि सोमवार को सीपरी बाजार किसी काम से आया था। तभी वो एक समोसे की दुकान पर रुका। जहां बच्ची भी समोसा लेने आई थी। तभी उसने बुरी नीयत से बच्ची पर हाथ रखा और उसे छेड़ा भी। बर्थ-डे के दिन सहम गई थी मासूम मासूम के पिता का कहना है कि घटना के बाद बच्ची काफी डर गई और उसने चिल्लाना शुरू कर दी। यह देख आसपास के लोग आ गए। तब आरोपी भागने लगा। लोगों ने भागकर आरोपी शनि को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गई। मासूम के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब उसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह पुलिस गिरफ्त में हैं और हाथ जोड़कर व कान पकड़कर माफी मांग रहा है। जेल भेज दिया गया सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है। ———————– ये खबर भी पढ़ें… प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के सामने कूदे, एक साथ चिताएं जली; युवती 100 मीटर घसीटती गई, पूरी बॉडी न्यूड; प्रेमी इंजन से टकराकर 20 फीट दूर गिरा गोरखपुर में प्रेमी-प्रेमिका जीवन भर एक साथ रहना चाहते थे। जबकि दोनों के परिवार के लोग हर हाल में दोनों को अलग करता चाहते थे। दोनों ने परिवार से मिन्नत करते हुए कहा था कि हमलोग अलग होकर जिंदा नहीं रह पाएंगे। लेकिन परिवार फिल्मी डायलॉग समझकर उनकी बातों को इग्नोर कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर