झांसी में MBBS छात्र की हॉस्टल से गिरकर मौत:सेकेंड फ्लोर पर रूम था, रात को ही लखनऊ से आया था; पिता KGMU में डॉक्टर

झांसी मेडिकल कॉलेज में MBBS थर्ड ईयर के छात्र सार्थक खन्ना की हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वह लखनऊ के निराला नगर निवासी डॉक्टर रवि खन्ना का बेटा था। डॉ. रवि KGMU लखनऊ में कम्युनिटी मेडिसिन के डॉक्टर हैं। उनकी मां निधि खन्ना स्कूल चलाती हैं। थर्ड ईयर के छात्र सिद्धार्थ ने बताया- सार्थक खन्ना मंगलवार को लखनऊ इंटरसिटी से लौटकर आया था। रात को कमरे का कूलर और पंखा नहीं चलने की वजह से कमरे में काफी गर्माहट थी। इसके कारण वह उनके कमरे में नही सोया। बुधवार सुबह 6 बजे तक सब कुछ सही था। करीब 7 बजे वह रेलिंग की तरफ गया, जहां संदिग्ध अवस्था में रेलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में काफी चोट आई। जब तक उसे लेकर मेडिकल कॉलेज आए, तो डॉक्टर ने सार्थक खन्ना को मृत घोषित कर दिया। 4 तस्वीरें देखिए खबर अपडेट की जा रही…