टीचर ने चेन जब्त की, छठवीं के छात्र का सुसाइड:कानपुर में इकलौते बेटे का शव देख मां बेसुध, पिता बोले- बर्थडे पर दी थी

कानपुर में क्लास-6 के स्टूडेंट ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बच्चा दो माह पहले जन्मदिन पर बनवाई गई चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया था, जिसे टीचर ने जब्त कर लिया। टीचर ने कहा- मां को बुलाकर लाओगे तब चेन दूंगा। पिटाई के डर से छात्र ने घर आकर फंदा लगा लिया। इकलौते बेटे का शव देख मां बेसुध हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के समय टीचर मां अपने स्कूल गई थीं, जबकि पिता काम के सिलसिले में इटावा गए थे। खाना–खाने के लिए दादी कमरे में बुलाने पहुंची तो बच्चा गेट के कुंडे से फंदा लगा कर लटका हुआ था। यह देख दादी ने चीख पड़ीं। परिजनों और पड़ोसियों को जानकारी दी। परिजन बच्चे को निजी अस्पताल के बाद हैलट ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला मंगलवार शाम गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दादानगर कॉलोनी का है। मां प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। पिता भी प्राइवेट नौकरी करते हैं। इकलौते बेटे की मौत के बाद मां रो-रोकर बेसुध हो गईं। इकलौता बेटा था स्वास्तिक दादा नगर कॉलोनी निवासी ऋषि शर्मा नमकीन बनाने वाली एक कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते हैं। पत्नी पूजा शर्मा गोविंद नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। उनका बेटा स्वास्तिक (11) घर के पास श्रीमुनि इंटर कॉलेज में छठीं का छात्र था। ऋषि के तीन भाई कृष्णा, सागर, सुकांत और उनकी मां घर के सामने ही दूसरे मकान में रहते हैं। पिता बोले- बेटे के जन्मदिन पर खरीदी थी चेन
पिता ऋषि ने बताया कि स्वास्तिक कई दिनों से चेन पहनने की जिद कर रहा था। 27 मई को उसके जन्मदिन पर ही हमने चांदी की चेन बनवा कर दी थी, लेकिन हम लोग उसे स्कूल में चेन पहन जाने को लेकर मना कर रहे थे। हमने कहा था- बेटा स्कूल चेन पहनकर मत जाना खो जाएगी। घर में पहना करो। ​​​​​​ मंगलवार को स्वास्तिक चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया था, जिसे टीचर ने जब्त कर लिया था। उन्होंने उसे डांट लगाई थी कि मां को लेकर आना तब चेन मिलेगी। इसके बाद वह मां की डांट के डर से परेशान था। स्कूल में साथ पढ़ने वाले उसके दोस्त राजवीर ने बताया- स्वास्तिक बहुत डरा हुआ था। छुट्टी के बाद स्वास्तिक उसके घर आया था। कह रहा था कि टीचर ने चेन जमा कर ली है। कहा- मां को लेकर आओगे तभी चेन मिलेगी। डर लग रहा है मम्मी मारेंगी तो नहीं। इस पर मैंने उसे समझाया कि कुछ नहीं होगा। फिर वह घर चला गया। फिर उसका शव फंदे से लटकता मिला। मुझे क्या पता था कि यही चेन उसकी जान ले लेगी।​ बच्चों की शिकायत पर टीचर ने जब्त की थी चेन
चाचा सुकांत ने बताया- भइया ज्यादातर बाहर रहते थे। भाभी भी स्कूल चली जाती हैं। मैं रोजाना स्वास्तिक को स्कूल लेने जाता हूं। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे स्कूल पहुंचा तो टीचर ने कहा- स्वास्तिक चांदी की चेन पहन कर स्कूल आया था। चेन यूनिफॉर्म से बाहर निकालकर घूम रहा था। बच्चों की शिकायत पर उसकी चेन जब्त कर ली है। जब उसकी मां आएंगी तभी चेन वापस होगी। उन्होंने स्वास्तिक से बाइक पर बैठने को कहा, तो उसने दोस्तों संग घर आने की बात कही। जिस पर मैं अकेले घर लौट आया। खाना खाने को बोला, लेकिन कमरे से बाहर ही नहीं आया
दादी ने बताया कि स्वास्तिक स्कूल से लौटकर आया और यूनीफॉर्म उतारी और अपने कमरे में चला गया। मैंने उससे कहा बेटा खाना खा ले, लेकिन वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला। मैंने कमरे का दरवाजा खोला तो शव गेट के कुंडे से लटक रहा था। इसके बाद परिवार के अन्य लोगों को बुलाया और स्वास्तिक को नीचे उतारकर प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पिता और मां भी घर पहुंचे। इकलौते बेटे की मौत के बाद सभी परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ————— ये खबर भी पढ़िए अखिलेश से शाह बोले-आतंकियों का धर्म देख दुखी मत होइए:लोकसभा में तीखी नोकझोंक; VIDEO में सपा प्रमुख के सरकार से 8 सवाल लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दूसरे दिन मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच नोकझोंक हो गई। शाह ने अखिलेश से कहा, ‘आप आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए।’ इस दौरान एक ऐसा मौका आया, जब अखिलेश की प्रधानमंत्री को लेकर जुबान फिसल गई। सपा प्रमुख ने शायरी पढ़ी और सरकार से 8 तीखे सवाल किए। VIDEO में देखिए पूरा घटनाक्रम…