प्रयागराज के संगम की रेती पर तंबुओं के शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ अब बढ़ने लगी है। आज मंगलवार को माघ मेले का 11वां दिन है। वहीं, माघ मेले में ‘ग्रेजुएट चाय वाली’ भी पहुंचीं हैं। पति की मौत के तीन महीने पहले मौत हुई तो 2 बच्चों की जिम्मेदारी के लिए पूनम ने जिम्मेदारी संभाली। वहीं देर रात सतुआ बाबा अपनी 3 करोड़ की डिफेंडर छोड़कर ठेले पर मेले में घूमे। इसके बाद मंगलवार की सुबह उनकी चार्टड प्लेन में लेटकर घूमने की तस्वीर सामने आई है। इसके अलावा सेंट वाले बाबा भी खूब चर्चा में रहे। 3 तस्वीरें देखिए… माघ मेले से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…