डॉक्टर साहब, बच्चों का चेहरा दिखा दो…वरना मर जाऊंगी:मेरठ में बेटे-बेटी को जहर देने वाली मां बोली- कौनसी गलती की सजा दे दी

‘डॉक्टर साहब, मैं आपके आगे हाथ जोड़ती हूं। मुझे एक बार बच्चों का चेहरा दिखा दो। नहीं तो मर जाऊंगी। न जाने मुझे क्या हो गया था, मैंने कौन से अपराध की सजा अपने बच्चों को दे दी। कोई मेरे बच्चों को ला दो, मैं उन्हें देखना चाहती हूं। उन्हें देखे बिना एक पल भी जिंदा नहीं रह सकती। भगवान, मेरे बच्चों को बचा लो।’ ये बातें मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की आबिदा ने डॉक्टरों से कहीं। बुधवार को उसका पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद उसने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया। घरवालों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां 5 साल की बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा और उसकी मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आबिदा को अभी तक पता नहीं है कि उसकी बेटी की मौत हो चुकी है। वह बार-बार बच्चों को याद कर रोने लगती है। डॉक्टरों ने उसे समझाया कि बच्चे ठीक हैं। उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद आबिदा शांत हुई। पूरी घटना जानिए 8 साल पहले आबिदा का निकाह कंकरखेड़ा के जटौली गांव निवासी राशिद से हुआ था। निकाह के बाद से राशिद ससुराल में ही रहने लगा। दोनों के एक बेटी जायरा (5) और एक बेटा जैद (3) है। राशिद सब्जी-फल का ठेला लगाता है। परिजनों के अनुसार, राशिद और आबिदा के बीच अक्सर झगड़े होते थे। झगड़ों के कारण राशिद बीच-बीच में काम छोड़ देता था और इधर-उधर घूमता रहता था। वह दिनभर घर पर खाली बैठा रहता था, जिससे पैसे की तंगी बनी रहती थी और खर्च नहीं चल पाता था। बुधवार दोपहर 3 बजे भी उसने राशिद से काम पर जाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों में फिर झगड़ा हो गया। परिवार वालों ने किसी तरह से दोनों को शांत कराया। थोड़ी देर बाद राशिद घर से बाहर चला गया। इसके बाद आबिदा ने अपनी बेटी और बेटे को जहर पिला दिया, फिर खुद भी जहर खा लिया। अस्पताल में बेटी की मौत थोड़ी देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी। उनके मुंह से झाग निकलने लगा। तीनों रोने और तड़पने लगे। आबिदा के घरवालों और पड़ोसियों ने जब चीखें सुनीं, तो वे दौड़कर आए और देखा कि तीनों की हालत खराब थी। परिजन उन्हें गंभीर हालत में कंकरखेड़ा के एक अस्पताल ले गए, जहां तीनों को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान करीब दो घंटे बाद बेटी जायरा की मौत हो गई। आबिदा और उसका बेटा अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। बेटी की मौत की खबर सुनकर पति फरार बेटी की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। मजिस्ट्रेट ने महिला के बयान दर्ज किए। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पड़ोसियों ने बताया कि जब राशिद को पत्नी और बच्चों के जहर खाने की जानकारी मिली तो घबरा गया और उन्हें देखने अस्पताल की ओर चला, लेकिन जब रास्ते में ही उसे पता चला कि बेटी की मौत हो चुकी है, तो वह डर गया और भाग गया। अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, पति से झगड़े के बाद पत्नी ने बच्चों को जहर खिला दिया, फिर खुद भी जहर खा लिया। एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि मां और एक बच्चे का इलाज चल रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ————————————— ये खबर भी पढ़ें… आजमगढ़ में राजभर बोले- मुसलमान सपा के गुलाम:अखिलेश साइकिल मुसलमान को दें, खुद कैरियर पर बैठें, तब पता चलेगा कितना दर्द होता है कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आजमगढ़ में कहा- मुसलमान सपा के गुलाम हैं। ये लोग हक, शिक्षा, स्वास्थ्य, अमन-चैन की बात नहीं करते, बल्कि नफरत की बात करते हैं। सपा, बसपा और कांग्रेस नफरत सिखाने का काम करती हैं। पढ़ें पूरी खबर…