ड्रोन VIDEO में देखिए 26 जनवरी पर चमकता लखनऊ:तिरंगे के रंगों में दुल्हन जैसी सजीं इमारतें; लोगों ने सेल्फी ली, REEL बनाई

लखनऊ में 79वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। तिरंगे के रंग में शहर की प्राइवेट-सरकारी इमारतें रंगी हुई थीं। रात के अंधेरे में जगमग धरोहरों का नजारा बेहद दिलचस्प था। आकर्षक सजावट को लोग अपने मोबाइल फोन के कैमरों में कैद करते दिखे। लोगों ने खूब सेल्फी ली और रील बनाई। ड्रोन VIDEO में देखिए नजारा…