ढाई साल का बच्चा खौलते पानी में गिरा, मौत:मुंह और नाक-कान में घुसा पानी, एटा में मां रोते-रोते सड़क पर बेहोश

एटा में रविवार को ढाई साल का बच्चा खौलते पानी में सिर के बल गिर गया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। उसके नाक, मुंह और कान में पानी भर गया। घरवाले उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां रोते-रोते अस्पताल की सड़क पर ही बेसुध हो गई। चाचा, भतीजे का शव गोद में लेकर अस्पताल की बेंच पर फूट-फूटकर रोते रहे। घरवालों ने शव का पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया। उसको अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ ले गए। इकलौते बेटे की मौत से मां सदमे में है। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है। सिलसिलेवार पढ़िए पूरा मामला बिजौली गांव में मुकेश की पत्नी प्रीती, ढाई साल का इकलौता बेटा आयुष और दो बेटियां नैंसी (10) व शिवांगी (8) रहती हैं। उनके साथ मुकेश के भाई संजय और मां गीता देवी भी रहते हैं। मुकेश जयपुर की एक डिटॉक्स कंपनी में काम करते हैं। रविवार दोपहर करीब 1 बजे प्रीती ने बिजली की रॉड लगाकर बाल्टी में पानी गर्म किया। काम में व्यस्त होने की वजह से पानी खौल गया। इसके बाद प्रीती ने रॉड निकालकर कमरे में बेड के पास रख दिया, जिससे रॉड ठंडी हो जाए। इस बीच वह घर के कामों में लग गई। तभी आयुष कमरे में पहुंचा। वह बेड पर खेलने लगा। खेलते-खेलते अचानक वह बेड से सिर के बल नीचे रखी बाल्टी में जा गिरा। आयुष के मुंह, नाक और कान में गर्म पानी घुस गया। बाइक से बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे घरवाले
आयुष के गिरने से उसकी मां प्रीती को कुछ आहट हुई। वो कमरे में आई, तो आयुष को बाल्टी में गिरा देखकर चीखने-चिल्लाने लगी। इस पर आंगन में बैठे बच्चे के चाचा संजय दौड़कर कमरे में आए। उन्होंने देखा कि प्रीती आयुष को बाल्टी से निकाल रही है। तब तक दादी गीता देवी भी कमरे में पहुंच गईं। घरवाले तुरंत आयुष को बाइक से लेकर वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। लेकिन, डॉक्टरों ने आयुष को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मां सड़क पर रोते-रोते बेसुध हो गई
बेटे के मौत की खबर सुनकर मां प्रीती बीच सड़क पर ही रोते-रोते बेसुध हो गई। चाचा संजय अपने मासूम भतीजे का शव गोद में लेकर बेंच पर बैठे रोते रहे। दादी बार-बार पोते का मुंह देखती रहीं। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर चले गए। वहीं, बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता मुकेश जयपुर से घर के लिए रवाना हो चुके हैं।
————————– ये खबर भी पढ़ें…
मेरठ में 28 साल के किसान की हत्या:सीने में तीन गोली मारी; घर का इकलौता बेटा था; पत्नी रो-रोकर बेसुध मेरठ में 28 साल के किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह शनिवार रात से लापता था। रविवार सुबह उसका शव गांव के बाहर जंगल में खून से लथपथ पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक के सीने में गोली लगी थी। शव के पास से तीन खोखे बरामद हुए हैं। किसान की मौत की खबर सुनकर पत्नी रो-रोकर बेसुध हो गई। वारदात परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव की है। पढ़ें पूरी खबर…