तहसीलदार REEL देख रहीं, शिकायतें कौन सुनेगा:प्रयागराज में फरियादी भटकते रहे, अर्दली सोता मिला, थाना दिवस पर हाल बेहाल

प्रयागराज में थाना दिवस चल रहा है…हैरान-परेशान लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन, उनका दर्द सुनने वाला कोई नहीं है। दरअसल, समस्याओं का निस्तारण करने पहुंचीं नायब तहसीलदार संध्या गोस्वामी लोगों की अर्जियां सुनने की बजाय मोबाइल पर रील्स देखने में व्यस्त थीं। सामने बैठे लोग उन्हें उम्मीद के साथ देख रहे थे, लेकिन जवाब में वह सिर्फ मोबाइल की स्क्रीन स्क्रॉल करती रहीं। ये लापरवाही सिर्फ यहीं तक नहीं थी। उनका अर्दली भी मैडम से प्रेरित दिखा। अपनी जिम्मेदारी निभाने की जगह वह कुर्सी पर ही सोता रहा। प्रशासन की इस पूरी लापरवाही का एक वीडियो भी सामने आया है। मामला नैनी कोतवाली का है। इस बारे में नायब तहसीलदार संध्या गोस्वामी ने सफाई दी- ये कोई लापरवाही नहीं है, मैं थाना दिवस में गई थी। वहां मतदाता सर्वे का डेटा मोबाइल पर देख रही थी। फिर फरियाद भी सुनी थी।
संध्या गोस्वामी की प्रयागराज में यह पहली पोस्टिंग है। उन्हें डेढ़ साल पहले करछना तहसील में तैनाती मिली है। संध्या गोस्वामी के पति हाईकोर्ट इलाहाबाद में समीक्षा अधिकारी के पद पर हैं। वहीं, करछना SDM मीणा भारती कहते हैं- थाना दिवस फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आयोजित किया जाता है। वीडियो सामने आया है। इस मामले में नायब तहसीलदार के बयान होंगे। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पूरी घटना सिलसिलेवार पढ़िए… इंस्पेक्टर अकेले फरियाद सुनते रहे
नैनी कोतवाली में शनिवार को थाना दिवस था। 20 से 25 फरियादी थाने पहुंचे थे। किसी के पास जमीन का विवाद था, तो किसी के दस्तावेजों में गलत फैक्ट दर्ज थे। लोग अपनी शिकायत लेटर लेकर खड़े थे और संध्या गोस्वामी अपनी चेयर पर बैठी थीं। वह फरियादियों से कोई बात नहीं कर रही थीं। न ही किसी फरियादी की शिकायत सुनने में उन्हें कोई इंटरेस्ट था। नैनी इंस्पेक्टर ब्रज किशोर गौतम अकेले फरियादियों की समस्याओं को लेकर उलझे नजर आए। वही लोगों की समस्याओं को सॉल्व करते रहे। नायब तहसीलदार का अर्दली भी सोता रहा
नायब तहसीलदार का अर्दली भी एक कुर्सी पर बैठा सो रहा था। गर्दन नीचे झुकी हुई थी। थाने में काफी शोर-शराबा था, लेकिन उनकी नींद टूट नहीं रही थी। एक फरियादी ने नायब तहसीलदार के मोबाइल देखने और अर्दली के सोने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद ये लापरवाही सामने आई। बता दें, नैनी थाने में प्रॉपर्टी विवाद के मामले आए दिन आते रहते हैं। आए दिन प्रॉपर्टी को खरीदने-बेचने को लेकर विवाद होता रहता है। थाना दिवस हो या तहसील दिवस, प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों को शिकायत सबसे ज्यादा सामने आए हैं। ऐसे मामलों में राजस्व के अधिकारी भी पूरी तरह से निस्तारण नहीं कर पा रहे। ———————– यह खबर भी पढ़ें – प्रयागराज में SDM ने महिला डॉक्टर को धमकाया, गालियां दीं, बोले- तुम जैसे तलवे चाटते हैं, हॉस्पिटल बंद करा दूंगा औरैया में तैनात SDM कमल सिंह ने प्रयागराज के हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर को धमकाया। उन्हें गालियां दीं और चैंबर में तोड़फोड़ की। पीड़ित डॉ. विभा राय ने कहा, ‘ कमल ने खुद को प्रशासनिक अधिकारी बताया। धमकी दी कि मैं बहुत पावरफुल व्यक्ति हूं, तुम्हारे जैसे डॉक्टर मेरे तलवे चाटते हैं। तुम्हारा हॉस्पिटल बंद करवा दूंगा। मैंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ। इस पर मैंने कोर्ट से गुहार लगाई।’ पढ़िए पूरी खबर…