थाने में मौलवी समेत 3 ने कान पकड़कर उठक-बैठक की:वाराणसी में फूट-फूटकर रोए, 12 साल की बच्ची का जबरन निकाह करवाया था

वाराणसी में मौलवी को एक हिंदू नाबालिग लड़की का जबरन निकाह पढ़वाना भारी पड़ा है। पुलिस ने जबरन धर्मांतरण और निकाह कराने के आरोप में मौलवी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस लड़के साथ मौलवी ने निकाह कराया था, वह भी नाबालिग है। मुकदमा पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तीन महीने बाद दर्ज हुआ, इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। थाने में आरोपियों ने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई। फूट-फूटकर रोने लगे। कहा- अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। अब विस्तार से पढ़िए… तीन महीने पहले अगवा कर निकाह किया आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके की रहने वाली 12 साल लड़की को कोनिया बड़ी मस्जिद के पास रहने वाला नाबालिग लड़का अपने घरवालों के साथ अगवा कर ले गया। पिता ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। बताया, जब हम उसके घर पहुंचे तो आरोपियों ने धमकी दी। कहा- यहां से चले जाओ वरना जहन्नुम पहुंचा देंगे। इसके बाद करीब 200 लोगों ने पिता और उनके साथ गए लोगों पर हमला कर दिया। आरोपी लड़के ने कहा, हमने तुम्हारी बेटी का अपने मजहब में निकाह करवा दिया। अब वह हमारे मजहब की हो गई। आदमपुर एसओ वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया – सीपी के निर्देश पर नाबालिग आरोपी, उसके पिता शरीफ और एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 351(2), 352, 191(2) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 5 (3) में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाने में कान पकड़कर मांगी माफी
पुलिस ने निकाह पढ़ाने वाले मौलवी सहित 5 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कस्टडी में मौलवी मोहम्मद हसीन ने आरोपियों के साथ आदमपुर थाने में कान पकड़कर निकाह कराने की बात कुबूली और उठक-बैठक की। यहां पहले तीनों आरोपी रोये-गिड़गिड़ाए। फिर कान पकड़कर मांगी। मौलवी ने कहा – मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई। अब दोबारा ऐसा नहीं करूंगा। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। ——————– ये खबर भी पढ़ें… आगरा में 2 महिला सिपाहियों से कलावा कटवाया, बाइबिल पढ़वाई:हिंदुओं को ईसाई बनाने वाले 8 गिरफ्तार, स्पेन-दुबई से ब्रेनवॉश करते थे आगरा में दो महिला पुलिसकर्मियों ने धर्मांतरण गिरोह का खुलासा किया है। दोनों पुलिसकर्मी पीड़ित बनकर हर रविवार होने वाली सभा में पहुंचीं। जहां उनके हाथ में बंधे कलावे को कटवाया गया। बाइबिल पढ़कर ईसाई बनने के लिए दबाव डाला गया। पढ़ें पूरी खबर…