झांसी में दबंगों ने एक 14 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा। जब परिजन आरोपी के घर बच्चे को पीटने का कारण पूछने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि बच्चा दुकान पर गैस चूल्हा रिपेयर कर रहा था। तभी एक दबंग युवक आया। उसने मजाक करते हुए कहा- तू अपनी मां और बुआ को एक घंटे के लिए भेज दे, 500 रुपए दूंगा। यह सुनते ही बच्चा नाराज हो गया। उसने गाली दे दी। इस पर युवक ने उसे बाल पकड़कर घसीटा। हाथ मरोड़ा और लात-घूसे मारे। परिजन को जब पता चला तो वे झगड़े का कारण पूछने आए। इस पर युवक ने फोन करके अपने 3 भाइयों को बुला लिया। चारों ने बच्चे के पिता, मां, बुआ और दादी से मारपीट की। घटना 22 अगस्त की है, आज, सोमवार को वीडियो सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले दो तस्वीरें देखिए अब विस्तार से पूरा मामला पढ़वाते हैं पीड़ित पड़ोस की दुकान पर काम करता था पीड़ित सदर थाना क्षेत्र के भट्टागांव का रहने वाला है। उसके पिता ऑटो चलाते हैं। उसने बताया- वह घर के पास अजय साहू की दुकान पर काम करता है। 22 अगस्त को दुकान पर गैस चूल्हा रिपेयर कर रहा था। तभी जिस बिल्डिंग में दुकान हैं, उसके मालिक रहमतुल्लाह का बेटा लक्की आया। वो कहने लगा कि मां और बुआ को एक-एक घंटे के लिए भेज दो, 500 रुपए देंगे। उसने गुस्से में गाली दे दी। इसके बाद आरोपी लक्की दुकान के अंदर आकर मारपीट करने लगा। उसने बाल पकड़कर खींचे, हाथ मरोड़ा और फिर लात-घूसे मारे। तब मैंने फोन कर अपने पिता को बुला लिया। पिता ने आरोपी से झगड़े का कारण पूछा तो की गाली -गलौज
बच्चे की मां ने बताया- पति ऑटो चलाने गए थे। बेटे ने फोन किया, तब वे कचहरी चौराहे पर थे। वहां से घर आए। दुकान पर लक्की के पास झगड़े का कारण पूछा। इतनी देर में आरोपी लक्की ने अपने 3 भाइयों रियाज, राजा और आरिफ को बुला लिया। आवाज सुनकर मैं, मेरी सास और ननद भी पहुंच गए। इस दौरान कहासुनी हो गई। लक्की ने गाली गलौज करने लगा। आरोपी लक्की ने भाइयों संग मिलकर अल्ताफ के मां, बाप को पीटा
चारों भाइयों ने मिलकर मुझे और मेरे पति, सास और ननद को बुरी तरह मारा। इसके बाद धमकाते हुए चले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद हम लोग सदर थाने चले गए। लक्की का परिवार पैसे वाला दबंग परिवार है। पहले भी मेरे बेटे से अश्लील मजाक करता रहा। लेकिन वो सहता रहा। पुलिस ने चारों भाइयों पर दर्ज किया केस
सदर थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चे की मां ने तहरीर दी थी। इस पर लक्की, रियाज, राजा और आरिफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो को भी संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। ———————– ये खबर भी पढ़ें
तुम्हें 3 साल से पसंद करता हूं, मूवी देखने चलें:मेरठ में युवक ने 10वीं की छात्रा को छेड़ा; दादी बोलीं- मुझे ले चल मेरठ में ई-रिक्शा चालक ने 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की। उसे बीच सड़क पर प्रपोज किया। कहने लगा- मैं तुम्हें 3 साल से पसंद करता हूं। फिल्म देखने चलें। छात्रा ने विरोध किया तो रिक्शा चालक ने उससे अश्लीलता शुरू कर दी। अश्लील कमेंट किए। जातिसूचक शब्द बोले और जान से मारने की धमकी दी। पढ़िए पूरी खबर
बच्चे की मां ने बताया- पति ऑटो चलाने गए थे। बेटे ने फोन किया, तब वे कचहरी चौराहे पर थे। वहां से घर आए। दुकान पर लक्की के पास झगड़े का कारण पूछा। इतनी देर में आरोपी लक्की ने अपने 3 भाइयों रियाज, राजा और आरिफ को बुला लिया। आवाज सुनकर मैं, मेरी सास और ननद भी पहुंच गए। इस दौरान कहासुनी हो गई। लक्की ने गाली गलौज करने लगा। आरोपी लक्की ने भाइयों संग मिलकर अल्ताफ के मां, बाप को पीटा
चारों भाइयों ने मिलकर मुझे और मेरे पति, सास और ननद को बुरी तरह मारा। इसके बाद धमकाते हुए चले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद हम लोग सदर थाने चले गए। लक्की का परिवार पैसे वाला दबंग परिवार है। पहले भी मेरे बेटे से अश्लील मजाक करता रहा। लेकिन वो सहता रहा। पुलिस ने चारों भाइयों पर दर्ज किया केस
सदर थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चे की मां ने तहरीर दी थी। इस पर लक्की, रियाज, राजा और आरिफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो को भी संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। ———————– ये खबर भी पढ़ें
तुम्हें 3 साल से पसंद करता हूं, मूवी देखने चलें:मेरठ में युवक ने 10वीं की छात्रा को छेड़ा; दादी बोलीं- मुझे ले चल मेरठ में ई-रिक्शा चालक ने 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की। उसे बीच सड़क पर प्रपोज किया। कहने लगा- मैं तुम्हें 3 साल से पसंद करता हूं। फिल्म देखने चलें। छात्रा ने विरोध किया तो रिक्शा चालक ने उससे अश्लीलता शुरू कर दी। अश्लील कमेंट किए। जातिसूचक शब्द बोले और जान से मारने की धमकी दी। पढ़िए पूरी खबर