दोस्त की प्रेमिका से मिलने आए युवक को मारकर लटकाया:बरेली में मरने के बाद भी लाठियां बरसाते रहे; पेड़ से लटका मिला शव

बरेली में रविवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। घरवालों के मुताबिक, युवक का दोस्त अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इससे युवक की मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त मौका देखकर भाग गया। पेड़ से लटके शव को देखकर गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव की है। वहीं, घटना के बाद युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें युवक जमीन पर बेसुध पड़ा दिखाई दे रहा। उसकी नाक से खून बह रहा और एक युवक उसे डंडे से मारते हुए नजर आ रहा है। पहले देखिए 3 तस्वीरें… विस्तार से पढ़िए पूरा मामला… दोस्त की प्रेमिका से मिलने आया था युवक
युवक की पहचान 27 साल के आदेश सिंह के रूप में हुई। वह पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के पटनिया गांव का रहने वाला था। हरियाणा की एक फैक्ट्री में काम करता था। आदेश दिवाली पर गांव आया था। आदेश सिंह शनिवार को अपने दोस्त गिरीश के साथ बरेली घूमने आया था। रात को वह गिरीश के साथ उसकी प्रेमिका से मिलने बरेली के कपूरपुर गांव गया। इसी दौरान लड़की के घरवालों ने आदेश को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की। इस बीच मौका देखकर दोस्त गिरिश भाग गया। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आदेश जमीन पर बेसुध पड़ा है। उसकी नाक से खून निकल रहा है। एक व्यक्ति उसे डंडा मार रहा है। बताया जा रहा है कि आदेश की पिटाई के दौरान ही मौत गई, लेकिन गांववालों ने उसे मारना बंद नहीं किया। बाद में उसका शव पेड़ से लटका दिया। पिता बोले- मेरे बेटे को मारकर लटका दिया
आदेश के पिता ओमवीर सिंह ने बताया- मेरे बेटे को दोस्तों ने बाइक लेकर बुलाया था। वे लोग भी गुर्जर समाज के हैं। बेटे ने फोन करके बाइक मंगाई थी, जिसे हमने भेज दिया था। लेकिन, उसके बाद बेटा घर नहीं लौटा। आज सुबह सूचना मिली कि बेटे ने फांसी लगा ली, जबकि वास्तव में उसे मारकर लटका दिया गया। मेरे बेटे की किसी से कोई लड़ाई नहीं थी। चाचा बोले- दोस्त के साथ बरेली मेला घूमने आया था
चाचा गोपाल सिंह ने बताया- मेरे भतीजे ने घर से बाइक मंगाई, तो हमने गिरीश नाम के लड़के को बाइक दे दी। इसके बाद वह बरेली में मेला देखने चला गया, फिर मनपुरा लौट आया। रात को उसे कपूरपुर बुलाया गया, जहां उसे पकड़कर मारपीट की गई। इसके बाद उसे शीशम के पेड़ से लटका दिया गया। सूचना मिलने पर फरीदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया- मामले की जांच की जा रही है। अब तक 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। इसके अलावा पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की भी जांच कर रही है। ————————- ये खबर भी पढ़ें- दबिश देकर लौट रहे कॉन्स्टेबल और ड्राइवर की मौत, दरोगा समेत 5 गंभीर, आगरा में अर्टिगा ट्रक में घुसी आगरा में बेकाबू अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में सिपाही और कार चालक की मौत हो गई। जबकि दरोगा समेत 5 की हालत गंभीर है। पुलिस टीम राजस्थान के सूरतगढ़ से दबिश देकर लौट रही थी। हादसा फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह 5 बजे हुआ। हादसे में मरने वाले सिपाही का नाम गौरव प्रताप सिंह है। वह निबोहरा थाने में तैनात थे। कार प्राइवेट थी, उसे देवा नाम का ड्राइवर चला रहा था। उसकी भी जान चली गई। वहीं, दरोगा गौरव कुमार की हालत गंभीर है। पढ़िए पूरी खबर…