आजमगढ़ में सोमवार रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की सिर कटकर दूर जा गिरी, जिससे मौके पर मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। यह हादसा गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मार्केट का है। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुट गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर गंभीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की तैयारी शुरू कर दी है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। दोनों बाइक सवार युवकों की पहचान पूर्व प्रधान संतोष यादव (35) पुत्र, माना यादव और रिंकू यादव (33) के रूप में हुई है। खबर अपडेट की जा रही है….