दो सगे भाइयों की 36 घंटे में बुखार से मौत:छोटे भाई का अंतिम संस्कार करके लौटा था, शाहजहांपुर में तभी आया फीवर

शाहजहांपुर में 36 घंटे के भीतर दो सगे भाइयों की बुखार से मौत हो गई। बुधवार को बड़ा भाई छोटे भाई का अंतिम संस्कार करके लौटा रहा था। तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। गुरुवार को उसे अचानक बुखार आया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार में दो भाइयों की मौत से बुरा हाल है। घर में अभी भी तीन लोग बुखार से पीड़ित हैं। इससे पहले गांव में एक छात्रा की भी मौत हो चुकी है। सीएचसी अधीक्षक का कहना है कि उन्हें कोई सूचना नहीं है। एसडीएम ने भी जानकारी होने से इनकार किया है। स्वास्थ्य टीम को भेजने की बात कही है। पूरा मामला कलान तहसील क्षेत्र के कुनिया नौआबाद गांव का है। अब पूरा घटनाक्रम विस्तार से पढ़िए… अंतिम संस्कार से लौटते समय आया बुखार
नौआबाद के रहने वाले शिवनाथ कुशवाहा किसान हैं। 36 घंटे के अंदर उनके दो बेटों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा है। मंगलवार की रात को शिवनाथ का छोटा बेटा ओमप्रताप (30) धान के खेत की रखवाली कर रहा था। अचानक उसे तेज बुखार आया। घर पहुंचते-पहुंचते उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन इलाज के लिए गाड़ी का इंतजाम कर पाते, इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। बुधवार को ओम प्रताप की चिता को उनके बड़े भाई अरविंद (36) ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के बाद घर लौटते समय अरविंद को भी अचानक तेज बुखार आ गया। घर वाले उन्हें तुरंत लोहिया पुरम स्थित माया हॉस्पिटल ले गए। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान अरविंद की भी मौत हो गई। पूरा गांव सदमे में है। कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। शिवनाथ और उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में तीन और बुखार की चपेट में
परिवार में शिवनाथ की पत्नी सरला, बेटे रंजीत और नाती सत्यकुमार भी बुखार से पीड़ित हैं। बता दें कि, अरविंद के परिवार में पत्नी रेनू और तीन बच्चे- अरुण (14), अंचल (11) और करन (4) हैं। ओमप्रताप की शादी नहीं हुई थी। क्षेत्र में अधिकांश लोग खांसी और बुखार से पीड़ित हैं। भाई संदीप ने बताया कि पहले छोटे भइया को खेत में बुखार आया और उल्टी हुई। वह किसी तरह घर पहुंचे तो हम लोग डॉक्टर को दिखाने ले जा रहे थे। 20 मिनट के अंदर ही उनकी मौत हो गई। अगले दिन बड़े भइया ने उनका अंतिम संस्कार किया। घर आते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई तो तुरंत फर्रुखाबाद के हॉस्पिटल में ले गए। वहां डॉक्टर ने इलाज किया और सुबह बताया कि हालत नाजुक है। कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो गई। दो दिन पहले छात्रा की मौत हुई थी
वहीं, 2 दिन पहले कलान में छात्रा ज्योति की बुखार से मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना कि इस समय खांसी बुखार से लोग ग्रसित चल रहे हैं। लेकिन, आज तक इस ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी नहीं आया न ही कोई दवा वितरित की गई। ग्राम प्रधान रमेश चंद्र ने बताया कि ग्राम पंचायत में 1500 वोटर हैं। इस समय करीब 20 प्रतिशत लोग वायरल की चपेट में हैं, लेकिन कोई भी जिम्मेदार यहां हाल खबर तक लेने नहीं आया है। अधिकारी बोले- बीमारी की जानकारी नहीं
जरीयनपुर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आदेश रस्तोगी ने बताया- उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। परिजनों को इलाज के लिए सीएचसी पर लाना चाहिए था। कल स्वास्थ्य विभाग की टीमों को गांव में भेजा जाएगा। एसडीएम कलान अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकार की बीमारी की हमें कोई जानकारी नहीं है। आज ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है। ——————– यह खबर भी पढ़ें… जीजा के हाथ-पैर बांधे, मुंह में कपड़ा ठूंसा:आगरा में डिग्गी में भरकर ले गए, पत्नी ने कराया अपहरण; VIDEO में देखें कैसे बचे आगरा में नाराज पत्नी ने अपने भाइयों को भेजकर पति का अपहरण करवा लिया। गुरुवार सुबह पति घर के बाहर मंदिर में पूजा कर रहे थे, तभी तीन साले दो अन्य लोगों के साथ पहुंचे। उन्होंने जीजा को पहले पकड़कर जमकर पीटा। फिर हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और कार की डिग्गी में डालकर घर के लिए रवाना हो गए। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी। करीब 5 किमी बाद खंदौली पुलिस चौकी के पास पुलिस ने कार को घेरकर रोक लिया। कार की डिग्गी खोली तो उसमें पीड़ित पति मिला। पढ़ें पूरी खबर…