धनतेरस- मेरठ में 500 आईफोन 17 बिके:यूपी की सोने-चांदी की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ रही; 50 हजार करोड़ के बिजनेस का अनुमान

यूपी की बाजारों में धनतेरस पर जबरदस्त भीड़ रही। कपड़े, बर्तन, ज्वेलरी और गाड़ियों के शोरूम में जमकर खरीदारी हुई। सबसे ज्यादा भीड़ सर्राफा बाजारों में रही। चांदी के शिवलिंग और सिक्कों की ग्राहकों के बीच खूब डिमांड रही। चांदी के मछली-हाथी भी ट्रेंड में रहे। शनिवार होने की वजह से स्टील के बर्तनों को खरीदारी लोगों ने कम की। सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि चांदी में हुई 10 हजार रुपए तक की गिरावट से लोगों में उत्साह बढ़ गया। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक बाजार, मोबाइल, फर्नीचर, ड्राई फ्रूट, बर्तन, क्रॉकरी, कपड़ा, गिफ्ट पैक, सजावटी सामान की भी जमकर खरीदारी हो रही है। मेरठ में 500 से ज्यादा आईफोन 17 बिके। धनतेरस पर मान्यता के अनुसार झाड़ू और नमक भी खरीदा गया। गोरखपुर में 1 करोड़ से ज्यादा की झाड़ू बिक गई। वाराणसी के कारोबारी संगठनों का कहना है कि जीएसटी कम होने का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। खरीदारी पर अच्छी छूट और ऑफर मिले। ऑटोमोबाइल (कार, टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक वाहन, कामर्शियल) सेक्टर में 380 करोड़ का कारोबार हुआ। 1200 करोड़ का सोना-चांदी खरीदा गया। 210 करोड़ का इलेक्ट्रानिक उपकरण बिके। 3 तस्वीरें देखिए… धनतेरस के लाइव अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…