नदियां-नाले उफनाए, 10% अधिक बारिश:20 जिलों में भारी बरसात का अलर्ट; प्रयागराज में थाना डूबा, जौनपुर में रेस्टारेंट जमींदोज

यूपी में मानसून मेहरबान है। लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। अमरोहा में बारिश के बीच जर्जर मकान गिरने से बाइक सवार घायल हो गया। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज समेत 30 शहरों में रुक-रुक कर बारिश हुई। लगातार बारिश से लखनऊ एयरपोर्ट की छत टपकने लगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने कई जगह प्लास्टिक के टब रख दिए। जौनपुर में भारी बारिश के चलते रेस्टोरेंट पलभर में जमींदोज हो गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त रेस्टोरेंट बंद था। गोंडा में घाघरा और सरयू नदियां उफान पर हैं। यहां नवाबगंज में सड़कों पर गर्दन तक पानी भर गया है। फसलें बर्बाद हो गई हैं। फर्रुखाबाद में गंगा नदी की बाढ़ की चपेट में 40 गांव हैं। शाहजहांपुर और शमशाबाद मार्ग पर 2 फीट पानी भरा हुआ है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर हर घंटे 3 सेंटीमीटर घट रहा है। मौसम विभाग ने 52 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। जबकि 32 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में 14.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, 1 जून से 8 अगस्त तक की बात करें तो यूपी में 457.2 मिमी बारिश हुई, जो मौसम विभाग के अनुमान 416.4 मिमी से 10% अधिक है। तस्वीरें देखिए मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा से हो रही प्रतिक्रिया के चलते बने हालातों के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। आगामी 24 घंटे तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
UP में बारिश से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…