मेरठ में कपड़ा व्यापारी से नाक रगड़वाने वाला भाजपा नेता विकुल चपराणा अब माफी मांग रहा है। गुरुवार को उसने वीडियो जारी किया। इसमें हाथ जोड़कर कह रहा कि आक्रोश में आकर उस समय मुझसे कुछ अपशब्द निकल गए, इसलिए मैं पीड़ित से माफी मांगता हूं। मेरा किसी का अपमान करने या किसी से नाक रगड़वाने जैसी कोई मंशा नहीं थी। वीडियो को तोड़- मरोड़कर पेश किया जा रहा है। घटना की हकीकत कुछ और है, जिसे सिर्फ पुलिस ही जानती है। विकुल की दबंगई का वीडियो 21 अक्टूबर को सामने आया। इसमें विकुल ने पुलिस वालों के सामने धमकाते हुए कहा था- मंत्री सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है। जमीन पर नाक रगड़कर माफी मांगो। इस दौरान व्यापारी सत्यम रस्तोगी गिड़गिड़ा कर माफी मांगते रहे। वीडियो सामने आने के बाद विकुल को BJP से निष्कासित कर दिया गया था। मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पहले विकुल चपराणा की गिरफ्तारी हुई थी, बाद में उसे जमानत मिल गई। बुधवार रात तीन अन्य आरोपियों हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। 3 मिनट के वीडियो में विकुल ने क्या कहा, हूबहू पढ़िए वीडियो में जैसा दिख रहा है कि मैं किसी व्यक्ति से जबरदस्ती नाक रगड़कर माफी मांगने को कह रहा हूं, लेकिन यह सच नहीं है। वहां सत्यम रस्तोगी का झगड़ा किसी और व्यक्ति से हुआ था। सत्यम रस्तोगी ने माननीय मंत्री जी को भला-बुरा कहा। तब मैंने कहा कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मेरे परिवार के बारे में भी बुरा-भला कहा। इसलिए मैंने उनसे कहा कि आप सार्वजनिक रूप से माफी मांगिए। मैं सत्यम रस्तोगी जी से माफी मांगता हूं। बाकी मुख्य लोग मौके से फरार हो गए हैं। न पुलिस ने, न प्रशासन ने, न मीडिया ने यह जानना चाहा कि वे लोग कौन थे। राज्यमंत्री का मामले से कोई लेना-देना नहीं मेरी सिर्फ इतनी गलती थी कि आक्रोश में आकर मैंने सत्यम रस्तोगी जी को अपशब्द कहे थे। जिस दिन यह घटना हुई, पुलिस सत्यम रस्तोगी जी को मेडिकल थाने ले गई। जैसे ही मुझे सूचना मिली कि सत्यम रस्तोगी जी पर मुकदमा लिखा जा रहा है। मैं तुरंत मेडिकल थाने पहुंचा। मैं नहीं चाहता था कि दिवाली के शुभ अवसर पर किसी का दिन खराब हो या किसी का त्योहार बर्बाद हो। मैंने वहां मेडिकल थाना प्रभारी शैलेष यादव से कहा कि मेरे और इनके बीच कोई विवाद नहीं है, आप इन्हें छोड़ दीजिए और जाने दीजिए। मेरी भावनाएं यही थीं कि मैंने वहां उनके लिए स्टैंड लिया। इस मामले में राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का कोई लेना-देना नहीं है। न मैंने उन्हें छुआ, न धक्का दिया
सच तो यह है कि न मैंने उन्हें छुआ, न धक्का दिया, न किसी तरह की जबरदस्ती की। उस घटनाक्रम में मेरे किसी भी साथी ने सत्यम रस्तोगी जी की गाड़ी को छुआ या फोड़ा हो तो पूरा वैश्य समाज जो कहे, मैं उसे करने के लिए तैयार हूं। जिस हिस्से में युवक शराब के नशे में गालियां दे रहा था, वह हिस्सा पूरी तरह हटा दिया गया है। केवल वही हिस्सा दिखाया जा रहा है, जहां मैं गुस्से में आकर उस व्यक्ति से बात कर रहा हूं। इस अधूरे क्लिप के जरिए अब मुझे राजनीतिक बकरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। हर पार्टी अपने फायदे के लिए इस घटना को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। मुझे गलत ठहराकर अपना राजनीतिक हित साधना चाह रही है। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि कृपया बिना सच्चाई जाने और बिना पूरी जांच किए किसी को दोषी न ठहराइए। मैं निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं, जिससे पूरी सच्चाई सामने आए। अब पूरा मामला पढ़िए विकुल चपराणा की दबंगई का वीडियो 21 अक्टूबर को सामने आया। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर के दफ्तर के नीचे कार पार्किंग विवाद में विकुल ने अपने साथियों के साथ दो युवकों को घेर लिया। धमकाते हुए उनकी कार के शीशे तोड़ डाले। वीडियो में एक युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता और सड़क पर सिर झुकाकर नाक रगड़ता दिख रहा है। पास खड़ा युवक चिल्लाता है…हाथ जोड़कर बोल, सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है…गलती हो गई। इस दौरान पुलिसवाले भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने आरोपियों को रोका नहीं।
कार के आगे-पीछे के शीशे भी तोड़े
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, ‘राज्यमंत्री के ऑफिस के नीचे बलेनो कार खड़ी थी। उसमें दो युवक आगे बैठे थे। एक युवक ड्राइविंग सीट पर था, जबकि दूसरा बगल की सीट पर बैठा था। बाहर काफी भीड़ लगी थी। लोग कार को घेरे हुए खड़े थे। पुलिस भी चुपचाप खड़ी थी। कार के अंदर बैठे युवकों पर बाहर के युवक गाली देकर डांट रहे थे। अंदर से युवक माफी मांग रहे थे। तभी किसी ने कार के पीछे के शीशे पर लाठी मारी और कांच तोड़ दिया। इसके बाद एक युवक ने कार के फ्रंट शीशे को मुक्का मारकर तोड़ दिया। तभी भीड़ से दो पुलिसवाले आए और कार के अंदर पीछे की सीट पर जाकर बैठ गए। बाहर खड़े विकुल चपराणा और अन्य लोग इन दोनों युवकों को धमकाते रहे। बाद में विंडो सीट पर बैठा युवक बाहर आया, उससे माफी मंगवाई गई।’ ————— ये भी पढ़ें- टीचर ने बच्चे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO:गोरखपुर में गर्दन पकड़कर घसीटा, 10 थप्पड़ जडे, दांत टूटा गोरखपुर में टीचर ने क्लास-3 के बच्चे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बाल नोचकर चेहरे पर 10 थप्पड़ जड़े। गर्दन पकड़कर घसीटते हुए घर के अंदर ले गया और जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से मारा। मुक्का मारकर एक दांत तोड़ दिया। 30 मिनट बाद उसे छोड़ा। इसके बाद बच्चा घर पहुंचा। मां-पिता से पूरी बात बताई। मां-पिता शिकायत करने घर पहुंचे तो आरोपी उनसे झगड़ने लगा। इसके बाद घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर…
सच तो यह है कि न मैंने उन्हें छुआ, न धक्का दिया, न किसी तरह की जबरदस्ती की। उस घटनाक्रम में मेरे किसी भी साथी ने सत्यम रस्तोगी जी की गाड़ी को छुआ या फोड़ा हो तो पूरा वैश्य समाज जो कहे, मैं उसे करने के लिए तैयार हूं। जिस हिस्से में युवक शराब के नशे में गालियां दे रहा था, वह हिस्सा पूरी तरह हटा दिया गया है। केवल वही हिस्सा दिखाया जा रहा है, जहां मैं गुस्से में आकर उस व्यक्ति से बात कर रहा हूं। इस अधूरे क्लिप के जरिए अब मुझे राजनीतिक बकरे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। हर पार्टी अपने फायदे के लिए इस घटना को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। मुझे गलत ठहराकर अपना राजनीतिक हित साधना चाह रही है। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि कृपया बिना सच्चाई जाने और बिना पूरी जांच किए किसी को दोषी न ठहराइए। मैं निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं, जिससे पूरी सच्चाई सामने आए। अब पूरा मामला पढ़िए विकुल चपराणा की दबंगई का वीडियो 21 अक्टूबर को सामने आया। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर के दफ्तर के नीचे कार पार्किंग विवाद में विकुल ने अपने साथियों के साथ दो युवकों को घेर लिया। धमकाते हुए उनकी कार के शीशे तोड़ डाले। वीडियो में एक युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता और सड़क पर सिर झुकाकर नाक रगड़ता दिख रहा है। पास खड़ा युवक चिल्लाता है…हाथ जोड़कर बोल, सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है…गलती हो गई। इस दौरान पुलिसवाले भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने आरोपियों को रोका नहीं।
कार के आगे-पीछे के शीशे भी तोड़े
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, ‘राज्यमंत्री के ऑफिस के नीचे बलेनो कार खड़ी थी। उसमें दो युवक आगे बैठे थे। एक युवक ड्राइविंग सीट पर था, जबकि दूसरा बगल की सीट पर बैठा था। बाहर काफी भीड़ लगी थी। लोग कार को घेरे हुए खड़े थे। पुलिस भी चुपचाप खड़ी थी। कार के अंदर बैठे युवकों पर बाहर के युवक गाली देकर डांट रहे थे। अंदर से युवक माफी मांग रहे थे। तभी किसी ने कार के पीछे के शीशे पर लाठी मारी और कांच तोड़ दिया। इसके बाद एक युवक ने कार के फ्रंट शीशे को मुक्का मारकर तोड़ दिया। तभी भीड़ से दो पुलिसवाले आए और कार के अंदर पीछे की सीट पर जाकर बैठ गए। बाहर खड़े विकुल चपराणा और अन्य लोग इन दोनों युवकों को धमकाते रहे। बाद में विंडो सीट पर बैठा युवक बाहर आया, उससे माफी मंगवाई गई।’ ————— ये भी पढ़ें- टीचर ने बच्चे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO:गोरखपुर में गर्दन पकड़कर घसीटा, 10 थप्पड़ जडे, दांत टूटा गोरखपुर में टीचर ने क्लास-3 के बच्चे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बाल नोचकर चेहरे पर 10 थप्पड़ जड़े। गर्दन पकड़कर घसीटते हुए घर के अंदर ले गया और जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से मारा। मुक्का मारकर एक दांत तोड़ दिया। 30 मिनट बाद उसे छोड़ा। इसके बाद बच्चा घर पहुंचा। मां-पिता से पूरी बात बताई। मां-पिता शिकायत करने घर पहुंचे तो आरोपी उनसे झगड़ने लगा। इसके बाद घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर…