अंग्रेजों के खिलाफ खुद ही नहीं, बल्कि पूरी फौज खड़ी करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के वंशजों की लखनऊ में तौहीन हो रही है। नेताजी ने अंग्रेजों को देश से खदेड़ दिया और उनके वंशजों की शिकायत पर लखनऊ नगर निगम अतिक्रमणकारियों को नहीं हटा पा रहा है। शुक्रवार को नगर निगम सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशज अमित कुमार बोस भी पहुंचे। उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में बताया कि वह एक-दो महीने से नहीं, बल्कि 3 साल से अतिक्रमण हटवाने के लिए दौड़ रहे हैं। बकौल अमित, पिछली मेयर मैडम के समय से लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन उनके एरिया से अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है। न पिछली मेयर मैडम ने शिकायत सुनी, न ये सुन रही हैं। बंगाली क्लब से लेकर लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग तक सड़क पर लोगों ने जबरदस्त अतिक्रमण कर लिया है। यह दिनोंदिन बढ़ता भी जा रहा है। पहले संपूर्ण समाधान दिवस की 3 तस्वीरें… अब फरियादियों की बात… अंग्रेजों ने हंटर मारा, नगर निगम असुविधाओं से मार रहा समाधान दिवस में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशज 85 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमित कुमार बोस पहुंचे। उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत की। उन्होंने दैनिक भास्कर से बताया- बंगाली क्लब से लेकर लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग तक सड़क पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसकी शिकायत कई बार कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। पिछली मेयर के कार्यकाल से नगर निगम की दौड़ लगा रहे हैं। करीब तीन साल हो गए हैं। उनके परिवार के लोगों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। इस दौरान अंग्रेजों के हंटर सहे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस उनके पूर्वज हैं। उनके पिता और उनके बाबा समेत उनके ताऊ भी स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़े थे। आज नगर निगम उन लोगों की शिकायतें तक नहीं सुन रहा है। सड़क पर खड़ी होती हैं गाड़ियां अमित कुमार बोस ने कहा कि बंगाली क्लब से लेकर लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग तक दुकानदार अपना सामान फुटपाथ पर रखते हैं। अपने ग्राहकों की बड़ी-बड़ी गाड़ियां भी मार्ग के किनारे ही खड़ी कर देते हैं। सामान ढुलाई के वाहन भी खड़े कर देते हैं। इस क्षेत्र में कई विद्यालय होने की वजह से बच्चे भी आते-जाते हैं। इन परिस्थितियों में आम जनता को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि अगर इसी तरह अतिक्रमण चलता रहा तो फिर दुर्गा पूजा कैसे आयोजित की जा सकेगी। अवैध कब्जा को हटवाने और दुकानदारों को गाड़ियां अमीनाबाद पार्क स्थित पार्किंग स्थल पर रखने के लिए आदेश होना चाहिए। खरगापुर में खेल मैदान पर पशु अस्पताल बनाने का विरोध देवेश गोमतीनगर विस्तार खरगापुर गांव में पहले से सरकारी जमीन पर खेल का मैदान और बालिका इंटर कॉलेज बनना प्रस्तावित था। मौके पर खेल कूद का मैदान चल रहा। आरोप है कि नगर निगम ने बिना किसी सूचना के पशु चिकित्सालय का निर्माण कर रहे हैं। हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं। मामले में नगर आयुक्त गौरव कुमार से भी शिकायत की है। उनका कहना है कि हम लोग चाहते हैं कि वहां पर खेल कूद का मैदान और बालिका इंटर कॉलेज ही बनाया जाए। नाली नहीं बनने से घर में भर रहा पानी बहार अली ने बताया कि जोन-8 से वृंदावन योजना के सेक्टर 10-बी से आया हूं। उनका कहना है कि मेरे मकान के चारो तरफ सड़क बना दी गई है, लेकिन नाली नहीं बनी है। इसके लिए कई बार नगर आयुक्त और मेयर तक शिकायत कर चुका हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि बारिश के दौरान पानी उनके घर में घुस जाता है। उन्होंने बताया कि नाली के पानी की निकासी की जाए, नहीं तो मेरा घर गिर जाएगा। नाली बनाई जाए। आज भी नगर आयुक्त से शिकायत की है। पिछले कई महीने से दौड़ रहे हैं। ———————– ये खबर भी पढ़िए… गर्ल्स हॉस्टल में रैगिंग से BCA छात्रा ने दी जान:लखनऊ में मां बोलीं- दोस्त को रैगिंग से बचाया तो बेटी को मार डाला, नैनीताल में पढ़ती थी मंगलवार रात 8 बजे मेरी बेटी से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया था कि यूनिवर्सिटी की सीनियर छात्राएं उसकी रूममेट जूनियर छात्रा की रैगिंग कर रही थीं । उसने उन्हें रोका, तो धमकी दी। एक सीनियर छात्रा ने उसके हॉस्टल के कमरे में आकर बहस की। जूनियर छात्रा को अपने साथ ले जाने की कोशिश की। … (पूरी खबर पढ़िए)