नोएडा निक्की हत्याकांड में 500 पेज की चार्जशीट दाखिल:पति, बहन और बेटा मुख्य गवाह बने, पुलिस ने लिखा- परिवार की सोची-समझी साजिश थी

नोएडा के निक्की हत्याकांड से जुड़ी 500 पेज की चार्जशीट पुलिस ने कोर्ट में जमा कर दी है। चार्जशीट में पुलिस ने साफ लिखा है कि निक्की की हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई। इसमें पति विपिन भाटी, ससुर सत्यवीर, दया और जेठ रोहित भाटी शामिल थे। परिवार की योजना थी कि किसी तरह निक्की को रास्ते से हटा दिया जाए, जिससे आगे को कोई विवाद न हो। दरअसल, नोएडा में 21 अगस्त की शाम करीब 17 बजकर 45 मिनट पर निक्की की जलाकर हत्या कर दी गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में निक्की का शरीर करीब 80 प्रतिशत तक जला पाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। चार्जशीट में यह भी दर्ज है कि परिवार के मुताबिक निक्की ही “एग्रेसिव” होकर उनसे बात करती थी, इसलिए उसे खत्म करने की योजना बनाई गई। सभी आरोपियों ने पहले ही यह तय कर लिया था कि घटना के समय वे ऐसी जगह मौजूद दिखें, जिससे सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस में साबित हो सके कि हत्या के समय वे घर से बाहर थे। हत्या के बाद आरोपी निक्की को फोर्टिस अस्पताल भी लेकर गए, जिससे यह दिखाया जा सके कि वे उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, जबकि असल में पूरा मामला पहले से रची गई साजिश का हिस्सा था। पुलिस ने 3 लोगों को बयानों को प्रायोरिटी बनाया है।
पहला: निक्की की बहन
दूसरा: पति विपिन भाटी (आरोपी)
तीसरा: निक्की का बेटा। 1. निक्की की बहन कंचन का बयान
कंचन ने पुलिस को बताया-निक्की के पति विपिन और सास दया ने निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। उस समय उसके ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित भाटी भी मौजूद थे। यह सभी घटना में शामिल थे। कंचन ने पुलिस को 3 वीडियो क्लिप और एक स्क्रीनशॉट भी साक्ष्य के रूप में दिए हैं। 2. आरोपी पति विपिन भाटी का बयान
विपिन ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार कि वह थिनर की बोतल लेकर कमरे में गया और निक्की के ऊपर थिनर डाल दिया। फिर अपनी मम्मी से लाइटर लेकर आग लगा दी। इसके बाद थिनर की खाली बोतल सिरसा से डिक्सन कंपनी जाने वाले रास्ते में तिराहे के पास झाड़ियों में फेंक दी। पुलिस ने 24 अगस्त को विपिन की निशानदेही पर ग्रीन बेल्ट की झाड़ियों से वही थिनर की बोतल बरामद कर ली। 3. निक्की के बेटे एविश का बयान
एविश ने पुलिस को बताया-मैं घटना के समय वहीं था। मम्मी के साथ पहले मारपीट की गई। उसके बाद उसके ऊपर कुछ डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद मैं पड़ोसी की छत से कूदकर भाग गया। इन्हीं 3 बयानों के आधार पर पुलिस ने हत्या की पूरी साजिश, परिवार की भूमिका और घटना के बाद की गतिविधियों को जोड़कर चार्जशीट तैयार की है। अस्पताल के मेमो में ‘सिलेंडर फटने’ की बात झूठी निकली
चार्जशीट में पुलिस ने अस्पताल की तरफ से मिले मेडिकल रिपोर्ट को भी शामिल किया है। इसमें निक्की के जलने का कारण सिलेंडर का फटना बताया गया। हालांकि, जांच टीम ने इस दावे को तथ्यों के आधार पर खारिज कर दिया। चार्जशीट में पुलिस ने लिखा कि टीम ने घटनास्थल, बिस्तर, रसोई, गैस चूल्हा, आंगन और पूरे घर का निरीक्षण किया, लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट से जुड़े एक भी साक्ष्य नहीं मिले। इसी व पुलिस ने अस्पताल में दर्ज ‘सिलेंडर ब्लास्ट’ वाले कारण को बे-बुनियाद और बिना सबूत का दावा बताते हुए खारिज कर दिया है। निक्की और भाभी के रील बनाने से चिढ़ता था विपिन
पुलिस की जांच में सामने आया है कि विपिन घर में निक्की के बुटीक व भाभी कंचन के ब्यूटी पार्लर चालने से नाखुश था। उसे दोनों बहनों का इंस्टाग्राम चलाना पसंद नहीं था। आरोपी आए दिन निक्की से लड़ता था।नोएडा के रूपबास गांव निवासी राज सिंह ने दिसंबर 2016 में अपनी भतीजी कंचन और निक्की की शादी सिरसा गांव के रहने वाले रोहित और विपिन से की थी। राज सिंह ने बताया कि शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी समेत हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया था। इसके बाद ससुराल वाले 35 लाख रुपए की डिमांड करने लगे। दोनों भतीजियों के साथ ससुराल के लोग मारपीट करते थे। कई बार पंचायत हुई, लेकिन आरोपी दहेज की मांग पर अड़े रहे। अब भतीजी निक्की की जान ले ली गई। अब जानिए पूरा मामला… सबसे पहले 3 तस्वीरें देखिए बड़ी बहन बोली- बचाने गई तो मुझे भी पीटा
निक्की की बड़ी बहन कंचन ने कहा- गुरुवार (21 अगस्त) को निक्की के पति विपिन ने उसके साथ मारपीट की। जब मैं उसे बचाने गई तो मेरे साथ भी मारपीट हुई। विपिन ने मेरे गले पर तीन-चार मुक्के मारे। इसके बाद मैं बेहोश हो गई तो बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बहन की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे। उन्होंने कंबल डालकर आग बुझाई और निक्की को फोर्टिस अस्पताल लेकर गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे दिल्ली अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान निक्की की मौत हो गई। वहीं, निक्की के छोटे बेटे ने कहा- मम्मा के ऊपर पापा ने कुछ छिड़का था। उसके बाद उन्हें चांटा मारा। फिर लाइटर से आग लगा दी। ‘जस्टिस फॉर निक्की बहन’ बोलते हुए लोगों ने दिया धरना
निक्की को जिंदा जलाने के बाद लोगों में गुस्सा है। शनिवार को निक्की को इंसाफ दिलाने के लिए कासना में पंचायत हुई। लोगों ने धरना भी दिया। उनके हाथ में पोस्टर थे। जिस पर लिखा था- हमारी बहन को इंसाफ दिलाओ, जो आज हमारी बहन के साथ है। कल किसी और के साथ भी हो सकता है। जस्टिस फॉर निक्की बहन।’ —————- निक्की की मौत से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें : निक्की जब जलकर मरी, घर में CCTV बंद थे:7 दिन में 5 VIDEO सामने आए, सभी में अलग-अलग दावे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की जिंदा जलकर मौत का मामला अभी भी साफ नहीं हो पाया है। निक्की ने खुद आग लगाई या पति विपिन भाटी ने उसे आग के हवाले किया, पुलिस अभी तक इस गुत्थी को सुलझा नहीं सकी है। निक्की 21 अगस्त की शाम 5.30 बजे घर की सीढ़ियों पर जलती नजर आई थी। जांच में सामने आया कि विपिन के घर में 8 CCTV लगे थे, मगर घटना के वक्त सभी बंद थे। इसलिए कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हुआ। पढ़िए पूरी खबर…