आजम खान के बाद सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी भी मंगलवार शाम महराजगंज जेल से रिहा हो गए। शरीर पर सफेद पठानी सूट, चेहरे पर वही पुराना तेवर। इरफान करीब 34 महीने जेल में रहे। एक दिन पहले इरफान के भाई रिजवान सोलंकी कानपुर जेल से रिहा हुए थे। VIDEO में देखिए 2 दिन में दो भाइयों की रिहाई…