पति ने पत्नी-बेटे का गला रेतकर मार डाला:कानपुर में थोड़ी देर बैठा रहा, फिर भागा; नशे को लेकर रोज झगड़ा होता है

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शराबी पति ने अपनी पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी कुछ देर तक दोनों शवों के पास बैठकर रोता रहा, लेकिन ग्रामीणों को आता देख मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। नशे को लेकर आए दिन होता था विवाद, देर रात हुआ झगड़ा
घाटमपुर के गोपालपुर गांव के मजरा सर्देपुर निवासी सुरेंद्र उर्फ स्वामी ट्रक में क्लीनर का काम करता था और शराब का आदी था। उसकी शादी साल 2021 में फतेहपुर जिले के गौरा चुरियारा निवासी रूबी से हुई थी। परिजनों के मुताबिक, शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। देर रात दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, इसी दौरान गुस्से में आकर सुरेंद्र ने पत्नी और बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। शवों के पास बैठा रहा, फिर फरार हुआ आरोपी
हत्या के बाद आरोपी कुछ देर तक पत्नी और बेटे के शवों के पास बैठा रहा। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वह वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ज्वाइंट कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से की पूछताछ
घटना की जानकारी मिलते ही घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव, डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी और कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई और महिला के मायके पक्ष को भी सूचना दी गई। एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।