पति सऊदी गया, पत्नी भांजे के साथ भागी:देवरिया में 3 साल की बेटी को छोड़ गई, 10 लाख के जेवर-कैश भी ले गई

यूपी के देवरिया में एक युवक पैसे कमाने सऊदी अरब चला गया। इसी बीच उसकी पत्नी 3 साल छोटे भांजे के साथ भाग गई। पति का कहना है कि पत्नी घर से 10 लाख के जेवर और कैश भी ले गई। यही नहीं, पत्नी अपनी 3 साल की इकलौती बेटी को अकेला छोड़ गई। घटना 24 दिसंबर, 2025 की है। पत्नी के घर से भागने की खबर पति मन्नू गुप्ता (31) को उसके भाई ने फोन करके बताई। इसके बाद मन्नू 29 दिसंबर को सऊदी अरब से देवरिया लौटा। बेटी को देखकर वह फूट-फूटकर रोने लगा। इसके बाद उसने रविवार को पत्नी पूजा देवी और उसके प्रेमी चंदन गुप्ता के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। मामला जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर बनकटा थाना क्षेत्र का है। अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा मामला 4 साल पहले शादी हुई, 2 साल से था अफेयर
सोहनपुर गांव में मन्नू गुप्ता रहता है। 4 साल पहले उसकी शादी पूजा देवी से हुई थी। दोनों की 3 साल की एक बेटी भी है। मन्नू ने बताया- मैं शादी के पहले से सऊदी की एक कंपनी में मैकेनिक की नौकरी करता हूं। हर महीने पत्नी को पैसे भेजता था। लेकिन, वह मेरी कमाई के पैसे अपने बॉयफ्रेंड पर उड़ा देती थी। मैंने बेटी के भविष्य के लिए 10 लाख रुपए बचाकर रखे थे, घर से भागते समय पत्नी वो रुपए भी साथ ले गई। मन्नू ने कहा- मेरी पत्नी का मुंहबोले भांजे चंदन गुप्ता से 2 साल से अफेयर चल रहा था। पहले भी परिवार ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। मैंने पत्नी को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। घरवालों से भी वह झगड़ा करती थी। दोनों इतना बेशर्म थे कि सोशल मीडिया पर फोटो भी अपलोड करते थे। मैंने पत्नी से काफी मिन्नतें कीं, बेटी के भविष्य की दुहाई दी, लेकिन उसने एक बार भी नहीं सोचा। मेरी और मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी। घर से महज 150 मीटर दूर रहता है प्रेमी मासूम बच्ची बार-बार कह रही- मम्मी कहां है
मन्नू ने बताया- मेरी बेटी पिछले कई दिनों से लगातार रो रही है। बार-बार कह रही कि मम्मी कहां है। अब मैं उसे क्या बताऊं? फिलहाल घर का माहौल ठीक नहीं है, इसलिए बेटी को रिश्तेदार के घर भेज दिया है। वहीं, बेटी को छोड़कर जाने को लेकर गांववालों का कहना है कि इस तरह बच्ची को छोड़ना अमानवीय है। मायके वाले बोले- हम भी बेटी की तलाश कर रहे
पूजा देवी का मायका सिसवनिया गांव में है। यह उसके पति मन्नू गुप्ता के गांव सोहनपुर से 16 किलोमीटर दूर है। पूजा देवी के भाई ने कहा कि हम लोग भी उसको ढूंढने में लगे हैं। उसका पता नहीं चल पा रहा। पूजा छठवीं क्लास पास है, जबकि उसका पति मन्नू गुप्ता आठवीं और प्रेमी चंदन गुप्ता हाईस्कूल पास है। बनकटा थाना प्रभारी विशाल कुमार उपाध्याय ने कहा- विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। महिला और उसके साथ गए युवक की तलाश की जा रही है। महिला की बरामदगी के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। ————————- ये खबर भी पढ़िए… पति-पत्नी के बीच ‘वो’ बने इन्फ्लुएंसर शादाब, मेरठ में बोले- टेंशन में हूं, सो नहीं पा रहा मेरठ के इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती पति, पत्नी के बीच ‘वो’ बनकर घिर गए हैं। महिला टीम मेंबर के पति ने थाने में कहा था- मेरी पत्नी शादाब जकाती के साथ रहती है, मुझे उनसे जान का खतरा है। इंचौली थाने में उन्होंने 45 मिनट ड्रामा किया। रोते और छाती पिटते दिखे। पूरी खबर पढ़िए…