पत्नी के भाइयों ने पीटा, जंगल में दफनाने की कोशिश:बरेली में हाथ-पैर तोड़े; बेटे बचाने आए तो उन्हें भी मारा

बरेली में पत्नी के 5 भाइयों और उनके दोस्तों ने पति को जमकर पीटा। हाथ और पैर तोड़ दिए। फिर जंगल में ले जाकर गड्ढा खोदकर गाड़ने की कोशिश की। 14 और 8 साल के बेटे बचाने आए तो उन्हें भी खूब मारा-पीटा। जंगल में कुछ ग्रामीण आए तब आरोपी युवक को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। उन लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला 21 जुलाई का इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नगरिया परीक्षित का है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने 23 जुलाई को मामला दर्ज किया। कार्रवाई न होने पर परिजनों ने दैनिक भास्कर से बात की। अपनी पूरी समस्या बताई। अब पढ़िए पूरा मामला… 2009 में हुई थी शादी, दो बेटे हैं
बरेली के शाही थाना क्षेत्र के अक्सौरा दुनका गांव निवासी राजीव कुमार की शादी 2009 में सीबीगंज थाने के पूनापुर गांव की साधना के साथ हुई थी। वर्तमान में राजीव बरेली शहर के नगरिया परीक्षित में एयरफोर्स गेट के पास किराए पर रहते हैं। उनके दो बेटे यश (14) और लव (8) हैं। दोनों प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। राजीव बरेली के बाईपास स्थित नवोदय हॉस्पिटल में जॉब करते हैं। राजीव ने बताया कि उसकी पत्नी के 5 भाई हैं। अक्सर वह अपने भाइयों को बुलाकर मेरे साथ मारपीट कराती थी। वह हमारे साथ गांव में नहीं रहना चाहती थी। इसलिए 6 साल पहले वह शहर में किराए पर रहने लगे। इसके बावजूद पत्नी आए दिन विवाद करती है। वह तलाक लेना चाहती है। मेरे बच्चे छोटे हैं, इसलिए मैं चाहता हूं कि ऐसा कुछ न हो जिससे बच्चों पर गलत असर पड़े। गांव में मेरे माता-पिता अकेले रहते हैं। मैं उनकी देखभाल भी नहीं कर पा रहा हूं। राजीव ने बताया कि 21 जुलाई को मेरी पत्नी ने अपने पांचों भाइयों को भेजकर मेरी हत्या करवाने की साजिश रची। साधना के भाई भगवानदास, प्रेमराज, हरीश, लक्ष्मण समेत 11 लोग रात करीब साढ़े 11 बजे मेरे घर आए और जानलेवा हमला कर दिया। मुझे लात-घूंसों, लाठी-डंडों और लोहे की सरिया से बेरहमी से पीटा। मेरा एक हाथ और दोनों पैर तोड़ दिए गए। इसके बाद मुझे कार में डालकर सीबी गंज के जंगल में ले गए। वहां उन लोगों ने गड्ढा खोदकर मुझे जमीन में गाड़ने का प्रयास किया गया। बहू मेरे बेटे की हत्या करवा देगी
राजीव पर जानलेवा हमले की सूचना पर पिता नेतराम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने 23 जुलाई को इज्जतनगर थाने में बहू और उसके 5 भाइयों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि डर है कि बहू अपने भाइयों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या करवा देगी। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि वे दोबारा बेटे पर हमला न कर सकें। अक्सर बहू के पांचों भाई मिलकर गुंडई करते हैं। कई बार वह राजीव की पिटाई कर चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जान लेने की कोशिश की है। बेटा बोला- मैं पुलिस के पास गया, लेकिन मदद नहीं की
राजीव के बड़े बेटे यश ने बताया कि 21 जुलाई की शाम को मेरे मामा लोग घर आए थे। चाय-नाश्ता करके कहीं चले गए। रात में मम्मी ने मामा को फोन करके फिर बुलाया। रात में मेरे पांच मामा आए और पापा को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। उन्होंने मेरे सामने ही पापा को जमकर लाठी-डंडों और सरिए से पीटा। उनके पैर तोड़ दिए। जब मैं बचाने गया तो मामा ने मुझे भी मारा। मैं भागते हुए पुलिस चौकी गया। पुलिस वालों को मैंने पूरी घटना बताई। लेकिन किसी भी पुलिस वाले ने मेरी बात नहीं सुनी। जब मैं घर लौटा तो वह लोग मेरे पापा को गाड़ी में डालकर कहीं ले जा रहे थे। रात में अस्पताल से फोन आया कि पापा अस्पताल में भर्ती हैं। हमने अपने दादा जी को पूरी बात बताई। वह 22 जुलाई को सुबह-सुबह घर पहुंच गए। फिर पापा को कुछ राहत मिलने के बाद हम लोग थाने पहुंचे और दादा जी ने मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नेतराम की ओर से इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बेटे राजीव के ऊपर उनकी बहू साधना और उसके भाइयों ने जानलेवा हमला किया है। पीड़ित का नवोदय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। बच्चे ने जो पुलिस पर आरोप लगाए हैं, उसकी भी जांच की जाएगी। …………. ये खबर भी पढ़िए : लड़कियां मुंह मारती हैं…कहने वाले अनिरुद्धाचार्य के पास अमेरिकन डिग्री:महिलाएं विरोध में; VIDEO में कथावाचक के 5 विवादित बयान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर विवादित बयान दिया। कहा, लोग फिर जल्दी शादियां करना शुरू कर देंगे। क्योंकि अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की, 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है। इस बयान के बाद उनके खिलाफ महिलाओं में गुस्सा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन ने पलटवार किया। अनिरुद्धाचार्य के पास अमेरिकन यूनिवर्सिटी की डिग्री है। पढ़िए पूरी खबर…