पत्नी ने नहीं खोला दरवाजा, पति ने आग लगाई, VIDEO:गाजियाबाद में दिवाली की रात जलते हुए गली में भागने लगा; 30 घंटे बाद मौत

गाजियाबाद में पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला, तो पति ने जान दे दी। दिवाली की रात युवक पहले घर के बाहर बने चबूतरे पर बैठता है। इसके बाद बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर डाला और आग लगा ली। आग के लगते ही वह चबूतरे पर लेट गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से झुलसते हुए युवक चबूतरे से उठा और चिल्लाते हुए गली में भागने लगा। युवक की आवाज सुनकर जब तक आस-पड़ोस से लोग बाहर निकले, तब तक वो बुरी तरह से जल चुका था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। जहां घटना के 30 घंटे बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना सोमवार देर रात की गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूरनगर इलाके की है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। अब पढ़िए पूरा मामला… टिंकू कुमार (35) मूलरूप से मेरठ के बहादुरपुर गांव का रहने वाला था। वह गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूरनगर इलाके में किराए के मकान में पत्नी पूजा और बच्चों के साथ रहता था। पिछले कुछ महीनों से टिंकू और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। जिसके चलते दोनों के बीच दूरी बढ़ गई थी। दीपावली की रात करीब 12 बजे टिंकू शराब के नशे में घर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया और पत्नी से अंदर आने के लिए कहा। लेकिन नाराज पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया- टिंकू ने कई बार दरवाजा पीटा और पत्नी से माफी भी मांगी, लेकिन पत्नी ने फिर भी दरवाजा नहीं खोला। आग से झुलसता हुआ पड़ोसियों के दरवाजे पीटने लगा
गुस्से में टिंकू घर के बाहर खड़ी अपनी बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाला और खुद पर डाल लिया। इसके बाद उसने खुद को आग लगा ली। आग लगने के बाद वह दर्द से चीखता-चिल्लाता हुआ, सड़क पर दौड़ने लगा। आग से झुलसने के दौरान वह पड़ोसियों के घरों के दरवाजे पीटने लगा और मदद की गुहार लगाता रहा। लेकिन जब तक लोग बाहर निकले, तब तक उसका शरीर आग की लपटों में जल चुका था। आसपास के लोगों ने कपड़े और मिट्टी डालकर किसी तरह आग बुझाई और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे हुए टिंकू को जिला अस्पताल ले गई। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसमें टिंकू को जलते हुए और मदद मांगते हुए देखा जा सकता है। घटना दीपावली की रात 2-3 बजे के बीच की है। आग से युवक के शरीर का 65-70 प्रतिशत जल गया था। बुधवार सुबह सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जांच जारी है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी कहना है कि इस मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है। दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। ………………… ये खबर भी पढ़ें… गोरखपुर में कारोबारी की सगाई के 3 महीने बाद मौत: मंगेतर रोते हुए पहुंची, कार ओवरटेक करने में दोस्त संग जान गई, VIDEO गोरखपुर में भाजपा नेता के कारोबारी बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह XUV कार से 3 दोस्तों के साथ घर जा रहा था। हाईवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में हैरियर कार में टक्कर मार दी, तभी सामने आ रही पिकअप भी टकरा गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर