पत्नी-सास के तानों से तंग आ गया हूं…मां माफ करना:मेरी मौत की जिम्मेदार यही दोनों, गोरखपुर में मालती लॉन के मालिक ने किया सुसाइड

सास और पत्नी की रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं। मेरी मौत की जिम्मेदार यही दोनों हैं। जीवन साथी के रूप में मैंने गलत इंसान को चुन लिया, जिसका अंत ऐसे ही होना था। मेरा चरित्र हनन किया गया, लेकिन हर प्रताड़ना की एक सीमा होती है, आज उसका अंत हो चुका है। पूरी कोशिश रही कि सबका जीवन स्तर सुधार सकूं, लेकिन मैं अपनी पत्नी का सुरसा रूपी मुंह भर नहीं पाया। ये बातें गोरखपुर में मालती लॉन के मालिक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में लिखी। 40 साल के कारोबारी ने गुरुवार शाम पत्नी से विवाद के बाद छत पर बने कमरे पर जाकर फंदा लगा लिया। परिवार के लोग जब छत पर पहुंचे। देखा तो शव फंदे से लटक रहा था। कमरे से सुसाइड नोट मिला। मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सुभाष नगर कॉलोनी का है। पढ़िए पूरा मामला… सुमित का कारोबार का था सुभाष नगर कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी सुमित चौरसिया (40) का मालती लॉन के नाम से मैरिज हॉल है। सुमित की शादी 4 साल पहले यानी 2021 में राप्तीनगर शाहपुर निवासी राखी के साथ हुई। दोनों से दो बच्चियां हैं। बड़ी बेटी ढाई साल की तो छोटी छह महीने की है। सुमित की 6 बहनें हैं। सभी की शादी हो चुकी है। 4 भाइयों में वह तीसरे नंबर के थे। सबसे छोटे भाई की शादी नहीं हुई है। सुमित के पिता ईश्वरचंद का निधन हो चुका है। सुमित ने गोदाम और मकान किराए पर दिया था। वह मां, छोटे भाई, उसकी पत्नी, बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर रहते थे। सुमित की पत्नी 4 दिन पहले मायके से दोनों बच्चियों के साथ घर आई। गुरुवार शाम दोनों में किसी बात पर बहस हुई। इसके बाद सुमित छत पर टीनशेड से बने कमरे में में चले गए। थोड़ी देर बाद मां और भाई छत पर गए तो कमरे में सुमित फंदे से लटके हुए थे। घटना के वक्त पत्नी और बच्चे भी घर पर ही थे। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। सुमित के कमरे से सुसाइड नोट मिला। जिस पर पत्नी और सास के तानों से तंग आकर जान देने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की। हूबहू सुसाइड नोट पढ़िए… मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन अब हार मान रहा हूं, जीवन साथी के रूप में मैंने गलत इंसान को चुन लिया, जिसका अंत ऐसे ही होना था। मेरा चरित्र हनन किया गया, लेकिन हर प्रताड़ना की एक सीमा होती है, आज उसका अंत हो चुका है। मैंने अपने जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास किया। बहुत हद तक सफल रहा। पूरी कोशिश रही कि सबका जीवन स्तर सुधार सकूं, लेकिन मैं अपनी पत्नी का सुरसा रूपी मुंह भर नहीं पाया। इसलिए मेरा जीवन व्यर्थ है। अपनी सास और पत्नी की रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं। मेरी मौत की जिम्मेदार यही दोनों हैं। मेरी प्यारी छह बहनों से जीवनभर प्रेम मिलता रहा। मेरी मां समान बहनों से मेरी एक अंतिम आशा है कि मेरी दोनों बेटियों की शादी अच्छे घर में कराना। आप लोगों और मां से कहना चाहता हूं- मुझे माफ कर देना। मैं जा रहा हूं..अगली बार फिर इसी परिवार में जन्म लूंगा। मेरे ससुराल पक्ष को मेरी लाश छूने या देखने का अवसर नहीं मिलना चाहिए। हिमांशु घर परिवार की जिम्मेदारी अब तुम्हारी है। मैंने अपने फोन के एक्सल सीट में सारा हिसाब लिख रखा है, देख लेना और संभाल लेना। अब पूर्ण विराम लग रहा है। राखी को इस घर से बालू का एक कण भी मत ले जाने देना। CO बोले- शिकायत मिलने पर एक्शन लेंगे CO गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया- एक युवक ने सुसाइड किया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। एक सुसाइड नोट भी मिला है। तहरीर मिलने पर मामले में जांच करके एक्शन लेंगे। ———————————— यह खबर भी पढ़ें : 7वीं रैंक आई तो खुशी से रो पड़ी छात्रा…VIDEO, 10वीं में जालौन के यश ने टॉप किया; आगरा सबसे आगे, सोनभद्र जिला फिसड्‌डी यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जालौन के यश ने टॉप किया है। उन्हें 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ इटावा की अंशी और बाराबंकी के अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की रितू गर्ग, सीतापुर के अर्पित वर्मा और जालौन की सिमरन गुप्ता हैं। सभी को 97.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर…