पाइप गन के धमाके से छात्र की मौत, VIDEO:आगरा में दोस्तों ने नली पर गिलास रखकर दागा, छात्र के सीने में धंसा टुकड़ा

आगरा में 22 अक्टूबर की रात पाइप गन से बम फोड़ते समय एक छात्र की मौत हो गई। तेज धमाके से गन की नाल पर रखा गिलास फट गया। उसके टुकडे़ पास खडे़ 17 साल के छात्र के सीने में जा धंसे। वह सीना पकड़कर तड़पने लगा। अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से स्टील का टूटा हुआ गिलास बरामद किया है। वहीं, पोस्टमॉर्टम में डॉक्टरों को छात्र के दिल के पास धंसा स्टील का टुकड़ा मिला। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसका वीडियो अब सामने आया है। घटना थाना किरावली के अभुआपुरा गांव की है। 2 तस्वीरें देखिए- दो हॉस्पिटल से रेफर हुआ, फिर मौत
पुलिस ने बताया- 22 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे अभुआपुरा गांव के रहने वाले रविंद्र राणा का बेटा आकाश, अपने दोस्त लवकुश और अंशु के साथ राणा कोल्ड स्टोर के पास पटाखे छोड़ रहा था। लड़के नाल में
गंधक-पोटाश भरकर धमाका कर रहे थे। नाल के ऊपर बच्चों ने स्टील का गिलास रखा था। जैसे ही धमाका हुआ, वैसे ही गिलास फट गया। उसका एक टुकड़ा आकाश के सीने में जा धंसा। वो सीने पर हाथ रखकर कराहता हुआ दौड़ा। उसके दोस्त भी उसके पास पहुंचे। मगर किसी को कुछ समझ नहीं आया। आकाश के सीने से खून निकलने लगा। परिवार वाले उसे पास के ही ट्यूलिप हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे साकेत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां भी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे SN मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। परिवार को मनाकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया
बेटे की मौत से परिजन रो-रो कर बेहाल हो गए। वो पोस्टमॉर्टम नहीं करवाना चाहते थे। पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए राजी किया। पोस्टमॉर्टम में उसके सीने में दिल के पास से स्टील के गिलास का टुकड़ा निकला। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया- शुरुआती जांच में सामने आया है कि पाइप गन पर खेल-खेल में दोस्तों ने स्टील का गिलास लगा दिया था। धमाके में गिलास फटने से हादसा हुआ। परिजनों ने पुलिस को एप्लिकेशन दी, लेकिन किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। छोटी बहन ने भाईदूज की तैयारी कर ली थी
दीपावली के त्योहार के बाद घर में भाईदूज की तैयारी चल रही थी। आकाश 11वीं का छात्र था। छोटी बहन सुहाना ने भाई को तिलक करने के लिए सभी तैयारियां कर ली थीं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस तरह आकाश की मौत हो जाएगी। अब घर में मातम छाया हुआ है। घर में हलवाई पिता रविंद्र के साथ ही मां नगीना, छोटी बहन सुहाना और भाई अवधेश रो-रोकर बेहाल हैं। गुरुवार शाम आकाश के शव का अंतिम संस्कार किरावली में कागारौल मार्ग स्थित श्मशान घाट पर किया गया। —————————- ये भी पढ़ें- टीचर ने बच्चे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO:गोरखपुर में गर्दन पकड़कर घसीटा, 10 थप्पड़ जडे, दांत टूटा गोरखपुर में टीचर ने क्लास-3 के बच्चे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बाल नोचकर चेहरे पर 10 थप्पड़ जड़े। गर्दन पकड़कर घसीटते हुए घर के अंदर ले गया और जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से मारा। मुक्का मारकर एक दांत तोड़ दिया। 30 मिनट बाद उसे छोड़ा। इसके बाद बच्चा घर पहुंचा। मां-पिता से पूरी बात बताई। मां-पिता शिकायत करने घर पहुंचे तो आरोपी उनसे झगड़ने लगा। इसके बाद घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर…