पीएम मोदी से मिले योगी, श्रीराम की प्रतिमा भेंट की:जेवर एयरपोर्ट के इनॉगरेशन का न्योता दिया, राष्ट्रपति से भी की मुलाकात

यूपी के सीएम योगी शनिवार को दिल्ली दौरे पर हैं। योगी ने सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्हें राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। इसके बाद योगी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं। पीएम को योगी ने जेवर एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद योगी ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। योगी का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बिहार चुनाव से लेकर 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाले ध्वजा कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है। योगी के दिल्ली दौरे की तस्वीरें सुबह योगी ने देखा था जेवर एयरपोर्ट शनिवार सुबह नोएडा में सीएम योगी ने हेलिकॉप्टर से देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट को देखा था। उन्होंने एयरस्ट्रिप निर्माणाधीन टर्मिनल, पार्किंग, ओर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी का सर्वेक्षण किया। इससे पहले उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों संग बैठक की थी। सीएम ने अधिकारियों से कहा- एयरपोर्ट के शुभारंभ से पहले सभी काम पूरे किए जाएं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यूपी की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा। यह पीएम मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरपोर्ट उद्घाटन की नई तारीख 30 अक्टूबर तय की है। प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, अभी तारीख आगे बढ़ सकती है। योगी के एयरपोर्ट दौरे की तस्वीरें… एयरपोर्ट के उद्घाटन की नई तारीख 30 अक्टूबर
एयरपोर्ट के पहले फेज का काम 29 सितंबर 2024 तक पूरा होना था। दिसंबर 2024 में इसका उद्घाटन होना था। लेकिन काम पूरा नहीं होने पर इसकी डेट अप्रैल 2025 तय की गई। इसके बाद मानसून आने की वजह से काम में रुकावट आ गई। सीएम योगी ने शनिवार को जेवर एयरपोर्ट का हवाई सर्वेक्षण किया। इसी सर्वेक्षण के रिपोर्ट के आधार पर अब पीएम मोदी से समय की मांग करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि नवंबर या दिसंबर में ही एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। अधिकारियों ने सीएम को एयरपोर्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर प्रेजेन्टेशन दी। बैठक में पहले चरण के निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति और आगामी चरणों की योजनाओं पर चर्चा हुई। योगी ने अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट से जुड़ी सुविधाओं, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और यात्री सेवाओं की तैयारियों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान इन जगहों का दौरा किया सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान एयरस्ट्रिप, टर्मिनल, एयरब्रिज और अन्य निर्माणाधीन साइटों का दौरा किया। बैठक में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और मंत्री बृजेश सिंह भी मौजूद रहे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है और उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अनुमान है कि एयरपोर्ट के संचालन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रोजगार और निवेश के नए अवसर सृजित होंगे। जेवर विधायक बोले- पश्चिमी यूपी को नए युग में ले जाएगा एयरपोर्ट जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा- यह एयरपोर्ट न केवल दिल्ली-एनसीआर की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश और विकास के नए युग में ले जाएगा। आज जेवर का सपना साकार होने की कगार पर है। यह एयरपोर्ट केवल एक इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि विकास और परिवर्तन का प्रतीक है। अब जेवर एयरपोर्ट के बारे में, पढ़िए रनवे के लिहाज से एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 रनवे बनाए गए हैं। यहां छठवां रनवे भी बनाया जा सकता है। इसके बाद ये एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का छठवें नंबर का एयरपोर्ट होगा। रनवे के लिहाज से एशिया में चीन का शंघाई पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे बड़ा है। यहां 5 रनवे हैं। एयरपोर्ट पेपरलेस, 240 कमरों का होटल बना जेवर एयरपोर्ट पूरी तरह पेपरलेस बनाया गया है। किसी को एयरपोर्ट आकर टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। यात्री ऐप के जरिए बुकिंग से लेकर चेक इन तक कर सकेंगे। ID प्रूफ भी उसी से चेक होंगे। हालांकि, ये सुविधा काउंटर पर भी मिलेगी।’ ‘टर्मिनल पर पहले फेज में 240 कमरों का होटल बनाया गया है। इसकी बुकिंग, चेक इन और चेक आउट ऑनलाइन होगा। यहां शॉपिंग के लिए लोकल से इंटरनेशनल सभी ब्रांड होंगे। बैगेज चेकिंग के लिए हाईटेक फैसिलिटी बनाई गई है। एयरपोर्ट में वर्ल्ड क्लास लाउंज
टर्मिनल में वर्ल्ड क्लास लाउंज बनाया गया है। इनमें एक प्रीमियम और दूसरा लग्जरी जोन होगा। लाउंज में लाइव इंटरेक्टिव फूड स्टेशन बनाए गए हैं। जहां अलग-अलग रेंज में फूड मिलेंगे। फूड जोन में मथुरा की गलियों में मिलने वाले खाने से इंटरनेशनल डिश तक सब मिलेगा। नोएडा एयरपोर्ट टर्मिनल पर यात्रियों की सुविधा के लिए कॉकटेल बार बनाया गया है। वर्ल्ड क्लास स्पा की भी सुविधा है। ये सुविधाएं सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप की गईं हैं। मल्टी मॉडल कार्गो हब से NCR और UP को मिलेगा फायदा
नोएडा एयरपोर्ट पर मल्टी-मॉडल कार्गो हब के कंस्ट्रक्शन का काम सितंबर, 2023 से चल रहा है। इसका फायदा NCR के साथ उत्तरप्रदेश को भी मिलेगा। 80 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बन रहा कार्गो हब डोमेस्टिक और इंटरनेशनल शिपमेंट से लेकर एक्सप्रेस कार्गो और ट्रांसशिपमेंट की जरूरत पूरी करेगा। पहले फेज में हब की क्षमता लगभग 2 लाख टन सालाना होगी। आखिरी फेज में इसे 20 लाख टन तक बढ़ाया जाएगा। ———————– ये खबर भी पढ़िए- पेशकार के टॉर्चर से परेशान स्टेनो कोर्ट बिल्डिंग से कूदी, कानपुर में पिता बोले- पुलिस ने आरोपी को ही वादी बनाया; सील कमरे से डायरी मिली वो धनतेरस का दिन था। बेटी बार-बार मुझको कॉल कर रही थी। कह रही थी कि मैं पेशकार और चपरासी के टॉर्चर से परेशान हो गई हूं। मेरा सिर दर्द से फटा जा रहा है। वो सिर्फ रो रही थी, मैंने समझाने का प्रयास किया, मगर उसने फोन काट दिया। मुझे क्या मालूम था कि नेहा से आखिरी बार बात हो रही है। पढ़िए रिपोर्ट…