पुलिस भर्ती परीक्षा में जूते उतरवाए गए:महिला सिपाही देने पहुंची एग्जाम, पहले दिन 60.7% अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

यूपी पुलिस की दूसरे दिन यानी रविवार को भी परीक्षा हो रही है। इसमें लिपिक संवर्ग में एसआई (गोपनीय), एएसआई (लिपिक) व सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के कुल 921 पदों के लिए परीक्षा हो रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। CCTV कैमरों से हर अभ्यर्थी की गतिविधि पर नजर रखी गई। परीक्षा में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों की कड़ी चेकिंग की गई। आंखों की रेटिना स्कैन, एडमिट कार्ड मिलान और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही एंट्री दी गई। कानपुर में महिला सिपाही भी एग्जाम देने पहुंची। कानपुर, वाराणसी में अभ्यर्थियों के जूते उतरवाए गए। यह परीक्षा 10 जिलों के 186 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। एग्जाम सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। इसमें 77,079 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से 55% अभ्यर्थी ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाए हैं। बता दें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए) के पहले दिन 1129 पदों के लिए 244 केंद्रों पर हुई। इसमें कुल 1,01,396 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 39.3 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। 60.7 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए..