पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को किडनी की समस्या:KGMU में चल रहा इलाज, जल्द किए जा सकते दूसरे विभाग में शिफ्ट

लखनऊ जेल में बंदी के हमले से गंभीर रूप से घायल पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को अब किडनी इन्फेक्शन और हाइपर टेंशन जैसी बीमारियों से परेशानी हो रही है। फिलहाल KGMU के ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में मंगलवार देर रात उन्हें ट्रॉमा सेंटर की कैजुअल्टी में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें ट्रॉमा सर्जरी विभाग में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां उनका एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक गुरुवार को उन्हें किडनी से जुड़ी कुछ परेशानी हुई। इसके अलावा उन्हें शुगर और हाइपर टेंशन जैसे रोग उन्हें पहले से है। ऐसे में चोट के बाद इन बीमारियों से परेशानी के बढ़ने की आशंका भी रहती है। इसके चलते उन्हें ट्रॉमा सर्जरी वार्ड से मेडिसिन वार्ड में भी शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि, इसका निर्णय एक्सपर्ट डॉक्टरों की कमेटी ही लेगी। एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज KGMU ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. प्रेमराज सिंह ने कहा- पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रसाद प्रजापति की हालत में सुधार है पर वो किडनी, शुगर, हाइपर टेंशन, बीपी जैसी कई बीमारियां की जद में है। इसके चलते मेडिसिन एक्सपर्ट से भी राय ली गई है। जरूरत पड़ने पर उन्हें मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट भी कराया जाएगा। प्रजापति की कंडिशन स्टेबल है वहीं, पूर्व मंत्री का इलाज कर रही ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. अनीता ने बताया उनकी कंडिशन स्टेबल है। वो दवाओं को रिस्पांड कर रहे है। और बातचीत भी कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें कुछ दिन और निगरानी में रखा जाएगा।। जरूरत पड़ने पर उन्हें दूसरे वार्ड में भी शिफ्ट कराया जा सकता है।