पूर्व IPS अमिताभ की जेल में तबीयत बिगड़ी, हार्ट प्रॉब्लम:गोरखपुर में डॉक्टर बोले- दवा नहीं खा रहे थे; लखनऊ भेजा गया

देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें सीने में तेज दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया था। डॉक्टरों ने रात 2 बजे अमिताभ ठाकुर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। शुरुआती जांच में उन्हें हार्ट अटैक की आशंका जताई थी। लेकिन बुधवार को ट्रोप-आई जांच के बाद यह साफ हो गया कि उन्हें हार्टअटैक नहीं आया था। क्योंकि यह जांच हार्टअटैक की पुष्टि के लिए जरूरी मानी जाती है। नाम न छापने की शर्त पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया- 9 दिन से अमिताभ ने हर्ट की दवा नहीं खाई, इसलिए उनकी तबीयत बिगड़ी। उनकी ECG रिपोर्ट काफी खराब आई है। अब उन्हें हायर सेंटर लखनऊ रेफर किया जा रहा है। अमिताभ ठाकुर की ओर बुधवार को रिमांड कैंसिल करने को लेकर एप्लिकेशन दी गई थी, जिसे सीजेएम मंजू कुमारी ने खारिज कर दिया। अब उन्हें 21 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। पूर्व IPS धोखाधड़ी मामले में 10 दिसंबर से न्यायिक हिरासत में हैं। मंगलवार को भी कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद से अमिताभ ठाकुर परेशान थे। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर 1 बजे कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें शाम 3 बजे वापस जेल लाया गया। रात 9.30 बजे उन्होंने डिनर किया। दो रोटी और सब्जी खाई। इसके बाद कुछ लिखते रहे। रात 12 बजे के आसपास अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ। बेचैनी होने लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। ‘मुझे लगा कि एनकाउंटर न कर दें…’ अमिताभ ठाकुर के तबीयत से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…