प्रयागराज के धार्मिक मेले में अश्लील डांस:भोजपुरी गानों पर जमकर लगे ठुमके, स्टेज पर युवक चढ़े तो हुआ बवाल

प्रयागराज के धार्मिक मेले में जमकर अश्लील डांस हुआ। स्टेज पर 3 डांसर हिन्दी-भोजपुरी गानों पर थिरकती नजर आईं। युवाओं की टोली भी साथ में झूमते-मस्ती करते दिखे। कुछ लोगों ने स्टेज पर चढ़कर डांस कर रहीं लड़कियों पर नोट भी लुटाया। इस दौरान कुछ युवकों ने हंगामा किया। आयोजकों के साथ उनकी कहासुनी-धक्कामुक्की भी हुई। आयोजन कराने वाले युवक स्टेज से अन्य युवकों को भगाते नजर आए। मेजा खास के बोलन नाथ धाम में हर साल इस महीने के हरितालिका पर 2 दिवसीय मेला लगता है। मेले में बार-बालाओं ने भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया। यह मेला खासकर महिलाओं के लिए जाना जाता है। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे पहुंचते हैं। उसी जगह पर अश्लील डांस से लोग असहज हो गए। ​​मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात थी। थाना प्रभारी जीप से गश्त करते रहे, लेकिन अश्लील डांस होता रहा। पहले देखिए 3 तस्वीरें… अब जानिए मेले के बारे में मेजा तहसील क्षेत्र से लगभग 1 KM दूर प्राचीन बाबा बोलनधाम मंदिर है। शिव के इस मंदिर में सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसा कहा जाता है कि शिवलिंग की स्थापना स्वयं पांडवों ने उस समय की थी, जब लक्षागृह स्थित लाख के किले में पांडवों को मारने के लिए कौरवों ने आग लगवा दी थी। पांचों भाई मां कुंती के साथ मेजा की पहाड़ी पर पहुंचे थे, पानी न मिलने पर गांडीव धनुष धारी अर्जन ने धनुष वाण चलाकर जमीन को भेद डाला था, उसी समय से बाबा बोलन धाम पर भूगर्भ जल निकल रहा है। बाबा धाम के पास 22 बीघे का तालाब है, भूगर्भ से निकलने वाला जल इसी में जाता रहता है। यह धार्मिक स्थल अभी तक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। मंदिर के पुजारी भानु पांडे के आग्रह पर इलाहाबाद के मेयर उमेश गणेश प्रसाद केशरवानी द्वारा सरकार से जुलाई माह में 1 करोड़ 9 लाख की धनराशि मंदिर के जीर्णोद्घार के लिए स्वीकृति की गई। जल्द ही इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा। एसीपी ने कहा- जांच कराएंगे
मेजा एसीपी एसपी उपाध्याय ने कहा- जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे चेक कराया जा रहा है। अश्लीलता फैलाई गई है, तो जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। मेजा के बोलन नाथ धाम में मेले का आयोजन करने वाले मेला प्रभारी अंकित साहू ने कहा- आरकेस्ट्रा कमेटी ने नहीं कराया। जहां आरकेस्ट्रा चल रहा था, वहां हर साल दशहरा पर रावण का पुतला दहन किया जाता है। इसका आयोजन करने वालों को बुलाया गया है। ——————- ये खबर भी पढ़ें… BHU में छात्रों के दो गुट भिड़े, हंगामा-पथराव:गाड़ियां तोड़ीं, 3 घायल; रातभर चला धरना, हॉस्टल में रहने की हिदायत वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) कैंपस में रविवार रात जमकर हंगामा हुआ। रात 11 बजे बैरियर से निकलने को लेकर आईआईटी बीएचयू और बिरला हॉस्टल के छात्र आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और फिर मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई। पढ़ें पूुरी खबर…