प्रयागराज माघ मेले में जबरदस्त भीड़, बैरिकेडिंग टूटी:कोहरा भीषण इतना कि लोग छूट जा रहे, 3 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी

प्रयागराज माघ मेले में आज मौनी अमावस्या का स्नान पर्व है। संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। मेले में घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई। इससे श्रद्धालु को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल, सुबह 4 बजे से ही लोग जय गंगा मैया उद्घोष के साथ स्नान कर रहे हैं। संगम पर इतनी भीड़ है कि पैर रखने की जगह नहीं है। स्नान के बाद श्रद्धालु लेटे हनुमान जी के दर्शन भी कर रहे हैं। भीड़ को देखते हुए अक्षयवट के दर्शन फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा, नावों का भी संचालन बंद कर दिया गया है। AI, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार मेले में 9 करोड़ ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। 800 हेक्टेयर में बसे मेला क्षेत्र को सात सेक्टरों में बांटा गया है। करीब 8 किमी में अस्थायी घाट बनाए गए हैं। पिछले साल मौनी अमावस्या के वक्त महाकुंभ चल रहा था। तब त्रिवेणी में करीब 10 करोड़ लोगों ने स्नान किया था। भगदड़ मचने से हादसा भी हो गया था। इसलिए इस बार घाट पर सिक्योरिटी ज्यादा कर दी गई है। मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। प्रयागराज माघ मेले से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…