प्रयागराज में मंगलवार की दोपहर एक रोडवेज ड्राइवर की हत्या कर दी गई। 5 हमलावरों ने ड्राइवर पर ईंट-पत्थर बरसाए। एक ईंट ड्राइवर के सिर पर आकर लगी। इससे वह औंधे मुंह गिर पड़ा और फिर नहीं उठा। लोगों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से भाग निकले। मर्डर के बाद परिजन और करीब 1 हजार ग्रामीणों ने 3 घंटे तक प्रयागराज-कानपुर हाईवे को जाम रखा। लाश हाईवे पर रख दी। सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। भारत सरकार लिखी एक कार पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया। हाईवे पर करीब 3Km लंबा जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए मौके पर PAC बुलानी पड़ी। लोग नारेबाजी करते हुए हाईवे पर डटे रहे। उनका कहना था- डीएम, एसएसपी मौके पर आएं। जिन लोगों ने हत्या की है, उनकी अरेस्टिंग होनी चाहिए। इसके बाद हम लाश को लेकर जाने देंगे। इस हत्या के बाद धूमनगंज इलाके में तनाव का माहौल हो गया है। बाजार की दुकानों के शटर गिरा दिए गए थे। इस हत्या के बाद लोगों में गुस्सा है। 3 घंटे बाद पुलिस ने परिवार की 3 मांगों को माना है। पहली- जिन लोगों ने रावेंद्र की हत्या कर दी, उन्हें अरेस्ट करके जेल भेजा जाए। दूसरी- सुरक्षा के लिए परिवार के लोगों को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। तीसरी- हत्या के बाद परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए। इसके बाद परिजनों ने रावेंद्र की बॉडी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अधिकारियों ने कहा- परिजन जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर FIR लिखी जाएगी। तस्वीरें देखिए… पेट्रोल पंप के पास गए थे रोडवेज चालक
गांव नीमसराय के रहने वाले रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू (40) रोडवेज में संविदा पर ड्राइवर थे। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे रावेंद्र मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप के पास गए थे। यहां पर कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया, देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रावेंद्र ने भागने की कोशिश की। मगर हमलावरों ने उसे घेर लिया। उनके सिर पर ईंट फेंककर मारी। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर मौके से फरार हो गए। रावेंद्र को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रावेंद्र की मौत की खबर मिलते ही घरवाले और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। यहां से शव लेकर नीमसराय स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। जहां शव रखकर हाईवे पर जाम लगा दिया। घरवालों का कहना है कि रावेंद्र की हत्या साजिश के तहत की गई है। हत्या की पल-पल की जानकारी लेने के लिए नीचे LIVE ब्लॉग से गुजर जाइए….
गांव नीमसराय के रहने वाले रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू (40) रोडवेज में संविदा पर ड्राइवर थे। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे रावेंद्र मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप के पास गए थे। यहां पर कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया, देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रावेंद्र ने भागने की कोशिश की। मगर हमलावरों ने उसे घेर लिया। उनके सिर पर ईंट फेंककर मारी। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर मौके से फरार हो गए। रावेंद्र को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रावेंद्र की मौत की खबर मिलते ही घरवाले और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। यहां से शव लेकर नीमसराय स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। जहां शव रखकर हाईवे पर जाम लगा दिया। घरवालों का कहना है कि रावेंद्र की हत्या साजिश के तहत की गई है। हत्या की पल-पल की जानकारी लेने के लिए नीचे LIVE ब्लॉग से गुजर जाइए….