प्रयागराज में चोर का सिर मुंडवाया:फोन चोरी पर भीड़ ने पीटा, पूछा-पुलिस के हवाले कर दें, तो बोला- नहीं मूंछ मुंडवा दो

प्रयागराज में लड़की का मोबाइल छीनने वाले युवक को पब्लिक ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। फिर उसे सड़क किनारे बैठाकर सैलून से नाई बुलाया। इस बीच भीड़ से उससे पूछा- पुलिस के हवाले कर दें। उसने बोला- सिर-मूंछ मूंडवा दो, लेकिन पुलिस मत बुलाना। इसके बाद युवक का आधा सिर और आधी मूंछ मूंडवा दी गई। लोग इसका वीडियो भी बनाते रहे। इसके बाद युवक वहां से भाग गया। घटना बुधवार दोपहर यमुना नगर के नैनी इलाके की है। पहले देखिए 2 तस्वीरें… अब जानिए पूरा मामला नैनी इलाके में कॉटन मिल तिराहे के पास बुधवार को एक लड़की ई-रिक्शा से जा रही थी। वह मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी बीच एक बाइक से 2 युवक पहुंचे। एक ने लड़की का मोबाइल छीन लिया और दोनों भागने लगे। तभी शोर मचाने पर कई लोग दौड़ पड़े। उन्होंने बाइक पर पीछे बैठे युवक को खींच लिया। जबकि उसका साथी भाग गया। इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान भीड़ ने युवक से पूछा कि उसको पुलिस के हवाले कर दिया जाए या सिर और मूंछ मूंडवा लेगा। इस पर आरोपी ने कहा- सिर मूंडवा दो। पिटाई करने के बाद लोगों ने सड़क किनारे युवक को बैठाकर सैलून से नाई बुलाया। इसके बाद भीड़ ने घेरा बनाकर युवक का आधा सिर मूंडवा दिया। साथ ही आधी मूंछ भी मूंडवा दी। कई लोग इसका वीडियो भी बनाते रहे। सिर और मूंछ मूंडे जाने के बाद युवक वहां से निकल भागा। अब जानिए वीडियो में क्या दिख रहा
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक के चारों तरफ लोगों की भीड़ लगी है। एक नाई उसके आधे बाल बनाता है। इसके बाद भीड़ के लोग कहते हैं कि इसकी आधी मूंछ भी बनाओ। फिर उसकी आधी मूंछ बनाई जाती है। इस दौरान लोग उसका वीडियो बनाते रहे। युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा। मामले में इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम ने बताया- इस प्रकार की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। युवक को तलाश किया जा रहा है। साथ ही ऐसी हरकत करने वालों का भी पता लगाया जा रहा है। ——————– ये खबर भी पढ़ें… यूपी की लुटेरी दुल्हन कस्टडी में मुस्कुराती रही, VIDEO:हाथ में मेहंदी, जींस-टीशर्ट पहने थी, कुंवारों को निशाना बनाती थी यूपी की लुटेरी दुल्हन काजल को हरियाणा के गुरुग्राम से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। वह सरस्वती इन्क्लेव में छिपी हुई थी। कस्टडी में वह मुस्कुराती नजर आई। जींस और टीशर्ट पहने हुई थी। उसके हाथों में मेहंदी भी लगी थी। पढे़ं पूरी खबर…