प्रयागराज में देश के दूसरे सबसे लंबे पुल पर हादसा…VIDEO:ट्रक को शिप पर लादते वक्त बैलेंस बिगड़ा, कर्मी चिल्लाते हुए भागे

प्रयागराज में गंगा नदी पर बन रहे देश के दूसरे सबसे लंबे पुल पर बड़ा हादसा हो गया। ट्रक और कंटेनर को शिप पर लादा जा रहा था। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान ट्रक और कंटेनर भरभराकर गिर गए। ये नजारा देखकर कर्मी चिल्लाते हुए वहां से भागे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। गंगा पर बन रहे पुल के लिए कॉन्क्रीट स्ट्रक्चर अलग से तैयार हो रहे हैं। यह बहुत ही वजनी होते हैं। क्रेन के जरिए स्ट्रक्चरों को पहले कंटेनर पर लादा जाता है। फिर उसे पानी पर बने अस्थाई पुल तक लाकर कारगो शिप पर लादते हैं। ताकि आधे तैयार हुए निर्माणाधीन पुल तक ले जाएं। जहां स्ट्रक्चर फिट होना है। इसी दौरान जब कंटेनर शिप के पास पहुंचा तो बैलेंस बिगड़ा और स्ट्रक्चर और कंटेनर पलट गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोमवार देर शाम का है। 4 तस्वीरें देखिए दरअसल, यह ब्रिज मलाका से बेली रोड को कनेक्ट करता है। जो फाफामऊ पुल के बगल में बनाया जा रहा है। 26 नवंबर 2020 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और CM योगी ने इसका शिलान्यास किया था। 9.9 किमी लंबे पुल के लिए 1948 करोड़ रुपए का बजट रखा। इस पुल को बनाने के लिए एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जिम्मेदारी दी गई थी। कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है। ———————————– ये खबर भी पढ़ें… रामभद्राचार्य बोले- प्रेमानंद पर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की:मिलेंगे तो गले लगाऊंगा; वह मेरे बालक के समान; सनातन धर्म पर हमले हो रहे संत प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी के बाद मथुरा के संतों में उबाल है। विवाद बढ़ता देख तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा- मैंने प्रेमानंद पर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है। वह मेरे बालक के समान हैं। वह जब भी मेरे पास मिलने आएंगे। मैं उनको गले से लगाऊंगा, उन्हें आशीर्वाद दूंगा। (पूरी खबर पढ़ें)