प्रयागराज में ATS की 2 करोड़ वाली बोट से एंट्री:फायर फाइटर के पास हाइटेक बाइक; VIDEO में देखिए माघ मेले के धुरंधर

प्रयागराज में 3 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा पर्व पर 31 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई। मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। पुलिस, ATS यानी एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड, खुफिया एजेंसियां तैनात हैं। ATS को दो करोड़ की बोट मिली है, जो जमीन और जल दोनों जगहों पर फर्राटा भर सकती है। फायर फाइटर्स के पास हाइटेक बाइकें हैं। ये कहीं आग की घटना पर 3 मिनट में रिस्पांस देंगे। VIDEO देखिए…