प्रेग्नेंट महिला का पेट फटा, बच्चा 5 फीट दूर गिरा:इटावा में डंपर से कुचलकर दोनों की मौत; पिता सिर पर हाथ रखकर रोता रहा

इटावा में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने तीन महीने की प्रेग्नेंट महिला को कुचल दिया। इससे उसका पेट फट गया और गर्भ में पल रहा बच्चा 5 फीट दूर जाकर गिरा। दोनों की मौके पर मौत हो गई। महिला की तीन महीने मई में शादी हुई थी। वह अपने पिता और भाई के साथ दवा लेने गई थी। लौटते समय डंपर ने पीछे से मोपेड में टक्कर मार दी। डंपर महिला को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में पिता और भाई को भी चोट आई है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। वहां का मंजर देखकर हर कोई दहल गया। महिला का पिता अपनी चोटों को भुलाकर सड़क पर बैठा रोता रहा। वह कभी अपनी बेटी को निहारता तो कभी उस मासूम को। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-19 पर पिलखर गांव के पास हुआ। अब जानिए पूरा मामला… पिता और भाई के साथ दवा लेने गई थी महिला
भरथना थाना क्षेत्र के भिलोना गांव निवासी भूप सिंह की बेटी साधना (22 साल) तीन महीने की गर्भवती थी। बुधवार सुबह 9 बजे वह बेटी साधना को स्टेशन बजरिया स्थित निजी अस्पताल दिखाने गए थे। उनके साथ बेटा देवेश भी था। करीब साढ़े तीन बजे अस्पताल से बेटी की दवा लेकर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोपेड पिलखर गांव के पास हाईवे पर पहुंची, पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर जा गिरे। पिता और भाई घायल होकर तड़पते रहे
टक्कर के बाद डंपर साधना को कुचलता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिता और भाई घायल होकर तड़पते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयावह था कि साधना के गर्भ में पल रहा तीन महीने से अधिक का भ्रूण भी बाहर सड़क पर जा गिरा। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। गुरुवार सुबह किया जाएगा महिला के शव का पीएम
हादसे की सूचना पर एसडीएम विक्रम राघव और कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। साधना के शव का पोस्टमॉर्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा। अस्पताल से 6 किलोमीटर दूर हुआ हादसा
परिजनों के मुताबिक साधना की शादी इसी साल 13 मई को हुई थी। उसका पति भरथना के साम्हों गांव निवासी सिंटू खेती करता है। रक्षाबंधन पर वह मायके आई थी। तब से मायके में ही रुकी हुई थी। हादसा निजी अस्पताल से करीब 6 किलोमीटर दूर हुआ। हादसे के बाद चालक, डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है। —————————– यह खबर भी पढ़ें… अखिलेश का करीबी सपा नेता टांड़ पर छिपा मिला:पुलिस से बचने के लिए गद्दा ओढ़कर लेटा, VIDEO में देखिए कैसे पकड़ा गया कन्नौज में अखिलेश यादव का करीबी सपा नेता कैश खां पुलिस से बचने के लिए टांड़ में छिप गया। गद्दा ओढ़कर लेट गया। पुलिस ने पूरे घर की तलाश ली, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस लौटने वाली ही थी कि एक पुलिसवाले की नजर टांड़ पर रखे गए गद्दे पर पड़ गई। उसने कुर्सी पर चढ़कर गद्दा हटाया, तो सभी हैरान रह गए। उसमें सपा नेता लेटा हुआ था। पुलिसवालों ने उसे नीचे उतारा और अरेस्ट कर लिया गया। इसका वीडियो सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…