बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को मथुरा पहुंचे। उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। दो संतों के बीच का यह मिलन काफी भावुक था। धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेमानंद जी को दो बार दंडवत होकर प्रणाम किया। प्रेमानंद महाराज उनकी बातों पर खिलखिलाकर हंसे। जाते वक्त महाराज ने बाबा बागेश्वर से कहा- जीवन रहे न रहे। आओ गले मिल लें। सीने से लग जाओ। VIDEO में देखिए पूरी बातचीत…