प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला:बहराइच में दुपट्‌टे से गला घोटा, चाकू से गर्दन काटी; अफेयर का विरोध कर रहा था

बहराइच में अफेयर का विरोध करने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पत्नी ने पहले सोते समय पति का दुपट्‌टे से गला घोंटा। इसके बाद लाश बाहर टीन शेड में ले गई और चाकू से गला रेत दिया। पुलिस को कहानी बताई कि प्रॉपर्टी के झगड़े में किसी ने पति की हत्या कर दी। लेकिन, पुलिस को पत्नी की कहानी पर विश्वास नहीं हुआ। पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला का प्रेमी उससे 8 साल छोटा है। मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र का है। अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरी खबर गांव अलीनगर कला में शाकिर अली के बेटे जाकिर अली (35) की 10 साल पहले शादी हुई थी। परिवार में पत्नी हसीना (32) के अलावा 6 बच्चे हैं। इनमें 4 बेटे और 2 बेटियां हैं। शनिवार सुबह जाकिर का घर के बरामदे में टीन शेड के नीचे गला कटा शव मिला था। पुलिस से बोली पत्नी- प्रॉपर्टी के झगड़े में हत्या हुई
पत्नी ने ही शोर मचाकर लोगों और परिवार वालों को इकट्ठा किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों और घरवालों से मामले की जानकारी ली। जाकिर की पत्नी हसीना ने कहा कि प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर परिवार में झगड़ा चल रहा है। इसी को लेकर पति की हत्या की गई है। लेकिन, पुलिस उसकी बातों से संतुष्ट नहीं थी। उसे हसीना पर शक था। दो साल से चल रहा था पत्नी का अफेयर
पुलिस ने घरवालों से शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू की। गांववालों और परिवारवालों से पूछताछ की, तो पता चला कि हसीना का गांव में रहने वाले अब्दुल सलाम (24) से 2 साल से अफेयर चल रहा है। इसे लेकर उसकी पति जाकिर से लड़ाई भी होती थी। इसके बाद पुलिस ने हसीना और उसके प्रेमी अब्दुल को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने जाकिर की हत्या की बात कबूल कर ली। प्रेमी को रात में घर बुलाकर छिपा दिया
एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया- पति के अफेयर का विरोध करने पर हसीना ने प्रेमी के साथ मिलकर जाकिर की हत्या का प्लान बनाया। शुक्रवार रात हसीना ने अपने प्रेमी अब्दुल सलाम को घर में बुलाया और उसे छिपा दिया। इसके बाद जाकिर और बच्चों के सोने का इंतजार किया। पति के सोते ही दुपट्‌टे से गला कसा, फिर चाकू से गर्दन रेती
जाकिर के सोते ही हसीना ने दुपट्टे से उसका गला कसकर मार डाला। इसके बाद हसीना और अब्दुल बॉडी को घर के बाहर बने टीन शेड के नीचे ले गए। यहां चाकू से जाकिर की गर्दन काट दी। जिससे लोगों को लगे कि किसी बाहरी ने जाकिर की हत्या की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों जेल भेज दिया गया। ———————— ये खबर भी पढ़ेंः- दबिश देकर लौट रहे कॉन्स्टेबल और ड्राइवर की मौत, दरोगा समेत 5 गंभीर, आगरा में अर्टिगा ट्रक में घुसी आगरा में बेकाबू अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में सिपाही और कार चालक की मौत हो गई। जबकि दरोगा समेत 5 की हालत गंभीर है। पुलिस टीम राजस्थान के सूरतगढ़ से दबिश देकर लौट रही थी। हादसा फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह 5 बजे हुआ। पढ़ें पूरी खबर…