प्रेमी से पूछा-लड़की की लाश तो नहीं मिलेगी, शादी करवाई:आगरा से भागे; पकड़े जाने पर प्रेमिका पंचायत में बोली- साथ नहीं छोड़ूंगी; VIDEO

आगरा में लव अफेयर के बाद घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका के लिए पंचायत बैठी। प्रेमी से पूछा गया कि कोई दबाव तो नहीं है। 6 महीने बाद लड़की की लाश तो नहीं मिलेगी। प्रेमिका से भी पूछा गया कि अगर लड़का कोई काम धंधा नहीं करेगा तो उसे छोड़ तो नहीं दोगी। दोनों हर बात पर राजी हुए तो उनकी शादी करवा दी गई। दरअसल, खेड़ा जवाहर का संदीप और फतेहाबाद के कछपुरा हिमाउपुर की नेहा 6 दिसंबर को घर से भाग गए थे। परिवार वालों ने दोनों को ढूंढने की बहुत कोशिश की। दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों से पूछताछ की, लेकिन कोई खोज-खबर नहीं मिली। अगले दिन दोनों का पता चला। घरवाले वहां पहुंचे और दोनों को लड़की के गांव ले आए। फिर एक मंदिर में पंचायत हुई। पंचों ने संदीप से पूछा- तुम पर कोई दबाव तो नहीं है। लड़की को छोड़ तो नहीं दोगे। ऐसे ही सवाल लड़की से भी किए गए। दोनों की सहमति के बाद शादी करवाने का फैसला लिया गया। करीब 3 घंटे तक चली पंचायत के बाद दोनों की मंदिर में ही शादी करा दी गई। अब पूरा मामला सिलसिलेवार पढ़िए… पंचायत के प्रेमी-प्रेमिका से सवाल और उसके जवाब पढ़िए मंदिर में ही शादी कराई गई
कई सवालों के बाद लड़का और लड़की अपनी बात से टस से मस नहीं हुए। हर बात पर अपनी सहमति जताई। साथ रहने पर अड़े रहे। इसके बाद दोनों से एक कागज पर साइन कराए गए। मंदिर में ही युवक ने युवती की मांग भरी। एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। पंचों ने शादी की बधाई दी। पंचायत में बंटी कुशवाहा, प्रधान मनीष कुशवाहा, प्रधान भोला कुशवाहा, प्रधान छोटू कुशवाहा, संजू कुशवाहा, डॉ. वेदप्रकाश कुशवाहा, रामकेश कुशवाहा सहित समाज के कई अन्य लोग मौजूद रहे। ———————-
ये खबर भी पढ़ें…
कार में कपल्स के प्राइवेट VIDEO बनाने वाला टोल-मैनेजर टर्मिनेट; पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की कंपनी ने शिकायत से पहले निकालकर बचाया यूपी में ‘दैनिक भास्कर’ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV से कार में कपल्स के प्राइवेट सीन रिकॉर्ड करने का सनसनीखेज खुलासा किया। ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) का काम देखने वाली ठेका कंपनी ने अपने ब्लैकमेलर डिप्टी मैनेजर आशुतोष सरकार को टर्मिनेट कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर