फरीदाबाद में कारोबारी के मर्डर के पीछे कॉलगर्ल:फोन करके संबंध बनाने बुलाया; गेस्ट हाउस में पहुंचे बॉयफ्रेंड ने चाकू घोंपकर मार डाला

फरीदाबाद में 26 वर्षीय चारा कारोबारी मारूफ के मर्डर के पीछे कॉलगर्ल का किस्सा सामने आ रहा है। उत्तर प्रदेश के कोसीकलां निवासी इस कारोबारी की 21 अक्टूबर को ही बड़खल के एक गेस्ट हाउस में युवती से मुलाकात हुई थी। यही से दोनों की पहचान बढ़ी। इसके बाद युवती ने फोन करके मारूफ को दोबारा मिलने को बुलाया। 23 अक्टूबर को उसी गेस्ट हाउस में दोनों फिर मिले। इसी बीच युवती के बॉयफ्रेंड को पता चला गया। वह गेस्ट हाउस पहुंचा। मारूफ को बाहर बुलाकर उससे झगड़ा किया। बात इतनी बढ़ी कि चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या हादसा लगे, इसके लिए मारूफ की लाश को बड़खल पुल के नीचे फेंक दिया। 24 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने मारूफ के परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी। परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को युवती की कॉल आने वाली बात बताई है। वो युवती कॉलगर्ल है। वहीं ओल्ड फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है। किसी युवती या कॉलगर्ल की भूमिका की भी जांच हो रही है। अभी अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है। गेस्ट हाउस में ही युवती से मुलाकात हुई
कोसीकलां के रहने वाला मारूफ पशुओं का चारा (भूसा) खरीदने और बेचने का काम करता था। मारूफ के परिवार में वो 2 भाई और 4 बहने हैं। मारूफ का बड़ा भाई कैब ड्राइवर है। मारूफ के भाई शाहनवाज ने बताया कि 21 अक्तूबर को मारूफ फरीदाबाद आया था। यहां वह बड़खल स्थित एक गेस्ट हाउस में रात को रुका। यहां पर उसकी मुलाकात युवती से हुई। युवती संभवत कालगर्ल है। मारूफ तब तो कोसीकलां चला गया। 23 अक्टूबर को युवती ने कॉल करके बुलाया
मारूफ के परिजनों का कहना है कि 23 अक्टूबर को युवती की मारूफ के पास कॉल आई और मिलने के लिए फरीदाबाद बुला लिया। 23 अक्टूबर को शाम 4 बजे मारूफ घरवालों को बताए बगैर मोहल्ले के ही इमलाख के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर फरीदाबाद चला गया। फरीदाबाद आकर दोनों दोस्तों ने एक फिल्म देखी। जिसके बाद रात को करीब 8 बजे मारूफ को घर जाने के लिए छोड़कर इमलाख दिल्ली चला गया। रात को दोबारा गेस्ट हाउस में युवती से मिला
परिवार ने बताया कि ​​​​​​इमलाख के दिल्ली चले जाने के बाद मारूफ ने युवती को मिलने के लिए बुला लिया। बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास मारूफ ने उसी गेस्ट हाउस में कमरा बुक कर लिया।, लेकिन देर रात युवती के बॉयफ्रेंड को दोनों के गेस्ट हाउस में होने की जानकारी मिल गई। जिसके बाद बॉयफ्रेंड मौके पर पहुंचा और मारूफ को बाहर बुलाया। उसके बाद मारपीट की गई और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। बड़खल पुल के नीचे डेडबॉडी मिली
23 अक्टूबर को रात में ही पुलिस को बड़खल मेट्रो पुल के नीचे बॉडी मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास मौजूद मोबाइल से परिजनों का नंबर लेकर जानकारी दी। मारूफ के भाई शाहनवाज ने बताया कि पुलिस का कॉल 24 अक्टूबर तड़के करीब साढ़े तीन बजे आया। पुलिस ने उनको बताया कि मारूफ का एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन जब वह फरीदाबाद पहुंचे तो मारूफ का शव बीके अस्पताल में रखा हुआ था। परिजन बोले- हत्या की गई
शाहनवाज ने बताया कि जब उन्होंने मारूफ की बॉडी को देखा तो उनको पता चला कि उसके साथ मारपीट की गई है। शरीर पर धारदार हथियार और चाकू मारे गए हैं। परिजनों ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाकर पुलिस को बताया। जिसमें युवती के बारे में भी बताया। पुलिस बोली- कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे
ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी विष्णुमित्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मेट्रो के पिलर के पास युवक की लाश पड़ी है। मौके पर देखा तो शरीर पर चाकू के निशान थे। मृतक की कमरे में चाकू के 5-6 गहरे घाव हैं। परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। किसी युवती द्वारा मारूफ को बुलाए जाने के बारे में अभी जांच होगी। मोबाइल के कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद दूसरी चीजें साफ हो पाएंगी।