फिल्म अभिनेत्री अहसास चन्ना पहुंची वाराणसी:मां संग रिक्शा में की सवारी, बनारसी चाट खाया; बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

बॉलीवुड और ओटीटी की लोकप्रिय अभिनेत्री अहसास चन्ना इन दिनों काशी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सुंदरता का आनंद ले रही हैं। अहसास अपनी मां के साथ वाराणसी पहुंचीं, जहां उन्होंने शहर की पारंपरिक जीवनशैली और आध्यात्मिक वातावरण को करीब से महसूस किया। अहसास ने वाराणसी की तंग गलियों से लेकर भव्य घाटों तक का अनुभव एकदम आम पर्यटक की तरह किया। शहर पहुंचते ही अहसास चन्ना ने सबसे पहले अपनी मां के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी की, जिसका वीडियो और तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। अभिनेत्री ने काशी की गलियों में घूमते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और शहर की सरलता की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि बनारस की ऊर्जा और यहां का माहौल हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है। रिक्शा से काशी का किया भ्रमण, अस्सी गोदौलिया घुमा
अहसास ने गोदौलिया और अस्सी घाट का भ्रमण किया, जहां उन्होंने गंगा तट की शांति और सुंदरता को कैमरे में कैद किया। घाट पर उन्होंने कुछ समय बैठकर गंगा आरती का भी आनंद लिया। इसके बाद वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं और बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के पश्चात उन्होंने पास ही स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में भी मत्था टेका और प्रसाद ग्रहण किया। काशी के चाट का लिया आनंद काशी की यात्रा के दौरान अहसास ने यहां की प्रसिद्ध बनारसी चाट का स्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि बनारस की चाट की बात ही कुछ और है और इसकी सादगी दिल को छू जाती है। अभिनेत्री ने काशी की गलियों, दुकानों और घाटों की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो अब खूब वायरल हो रही हैं। अब जानिए अहसास चन्ना का परिचय
अहसास चन्ना ने मुंबई यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। अहसास ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम एज में की थी। इनकी पहली फिल्म वास्तु शास्त्र (2004) थी जिसमें अहसास सुष्मिता सेन के बेटे बने थे। अहसास चन्ना ‘माई फ्रेंड गणेशा’, ‘फूंक’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों में काम किया। बचपन में अहसास फिल्मों में लड़का ही बनती थीं। साल 2008 के बाद इन्होंने पढ़ाई पर फोकस किया.अहसास चन्ना ने बाद में ‘देवों के देव…महादेव’ (2014) में महादेव और पार्वती जी की बेटी का रोल प्ले किया था। इसके बाद अहसास ने एमटीवी के कुछ शोज में काम किया। अहसास चन्ना ने ‘कसम से’, ‘सावधान इंडिया’, ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’, ‘फियर फाइल्स’, ‘ओए जस्सी’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘दस्तक’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। ——————— ये खबर भी पढ़ें… काशी पहुंचीं सचिन की पत्नी अंजली और बेटी सारा:खरीदीं पांच कीमती बनारसी साड़ियां, बनारसी चाट खाया काशी भ्रमण पर आईं क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली और बेटी सारा को शहर खूब भाया। उन्होंने पहले तो काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया, उसके बाद शहर में घूमीं। यहां चाट खाया और कपड़ों की खरीददारी भी की। नारस की पारंपरिक हस्तकला का विशेष अनुभव लिया। दोनों गोलघर स्थित एक प्रतिष्ठित साड़ी शोरूम पहुंचीं और वहां से पांच प्रीमियम क्वालिटी की बनारसी साड़ियां खरीदीं। पढ़ें पूरी खबर…