सीतापुर में गुरुवार को बकाया वसूलने गई बिजली विभाग की टीम पर गांववालों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को दौड़ाकर पीटा। ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला किया। मारपीट में 3 कर्मचारी घायल हो गए। सूचना पर जेई मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया गया, लेकिन तब तक हमला करने वाले भाग चुके थे। घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कर्मचारियों की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस गांववालों की तलाश कर रही है। मामला पिसावां थाना क्षेत्र के गडासा गांव का है। अब जानिए पूरा मामला… टेक्नीशियन अजीत कुमार पांडे, शुभम कुमार, राहुल कुमार सिंह और अनूप कुमार देवगंवा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात हैं। गुरुवार दोपहर तीनों कर्मचारी गडासा गांव में बिजली बिल के बकाया की वसूली करने पहुंचे थे। टीम ने कई उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा कराई। जिन उपभोक्ताओं ने भुगतान नहीं किया, उनके कनेक्शन काट दिए। देर शाम वसूली टीम गांव निवासी सियाराम के घर पहुंची। उन पर करीब 28 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था। भुगतान न करने पर टीम खंभे के पास पहुंचकर कनेक्शन काटने लगी। तभी सियाराम और उसके साथियों ने हमला कर दिया। धारदार हथियारों से वार किए। ईंट-पत्थर बरसाते हुए बिजलीकर्मियों को गिराकर पीटा। हमले के दौरान एक कर्मचारी वीडियो बनाने लगा, तो उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। इस हमले में शुभम कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। वह हेलमेट पहने थे, जो हमले में टूट गया। अन्य कर्मचारियों को भी चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही जूनियर इंजीनियर रजनी कुमार रावत मौके पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया। घायल कर्मचारियों को उपचार के बाद देर रात पिसावां थाने लाया गया। उपकेंद्र के टेक्नीशियन अजीत कुमार पांडे ने थाने में शिकायत दी। उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, धारदार हथियार से हमला करने और सरकारी अभिलेख और मोबाइल तोड़ने के आरोप लगाए हैं। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ———————— ये खबर भी पढ़ें 50 हिंदू लड़कियों के AI से अश्लील वीडियो बनाए, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया; मिर्जापुर में 5 जिम मालिक अरेस्ट मिर्जापुर में जिम की आड़ में चल रहे जबरन धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। दो लड़कियों की शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी और एक जिम मालिक फरीद अहमद को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। पूरी खबर पढ़ें