बच्चे के लिए पूजा कराई…तांत्रिक ने बेटी को मार डाला:आजमगढ़ में मां बोली- मैं चिल्लाती रही, वो गला दबाता रहा; टॉयलेट का पानी पिलाया

‘मैं चिल्ला रही थी, मेरी बेटी को छोड़ दो। भूत-प्रेत छोड़ो, मेरी बेटी को तकलीफ हो रही है। लेकिन, तांत्रिकों की टोली के एक शख्स ने मेरी बेटी की गर्दन नहीं छोड़ी…उसको मार ही डाला।’ ये कहते हुए अनुराधा की मां रोने लगीं। वह कहती हैं- मेरी आंखों के सामने बेटी को मार डाला, वो तांत्रिक मुझे ही डांट रहा था कि भूत अड़ियल है, तुम भागो यहां से..। दरअसल, अनुराधा को 11 साल से बच्चा नहीं हो रहा था। वो 1 महीने पहले अपने मायके आजमगढ़ आ गई थी। यहां तांत्रिक चंदू ने उसको समझाया कि तुम पर साया है। इस वजह से बच्चा नहीं हो रहा। तुम पूजा करवाओ, आंगन में बालक खेलेगा। अनुराधा तांत्रिक के चक्कर में फंस गई। इसके बाद 6 जुलाई की रात काली मंदिर में 1.30 घंटे की पूजा हुई। अनुराधा को तांत्रिक पीटता रहा, उसको टॉयलेट का पानी पिलाया गया। भूत उतारने के इस ड्रामे में गला ही दबा दिया। महिला की हालत बिगड़ी, तो उसको ऑटो से CHC पहुंचाया गया। 7 जुलाई की सुबह गांव के लोगों ने लाश को मंदिर के सामने ही रखकर हंगामा किया। तांत्रिक ने खुद ही कांधरपुर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। तांत्रिक का प्रभाव कितने गांव तक है? वो कितने समय से एक्टिव था? अब परिवार क्या चाहता है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर टीम कांधरपुर के पहलवानपुर गांव पहुंची। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… गांव का माहौल लोग बोले- दो दिन दरबार लगता है, 4-5 गांव के लोग इकट्‌ठा होते हैं
गांव में दाखिल होते ही हमें खेत में काम करते कुछ किसान मिले। धान की रोपाई चल रही थी, हमने तांत्रिक चंदूराम का पता पूछा। उन्होंने कहा- अब दरबार नहीं लग रहा। वैसे दो दिन, मंगलवार और रविवार को लगता था। इसमें दूर-दूर से लोग आशीर्वाद लेने आते थे। लेकिन, अब तांत्रिक को पुलिस ने अरेस्ट किया है। हमने पूछा- इससे पहले भी क्या तांत्रिक का कोई विवाद हुआ था? गांव वालों ने कहा- नहीं, इससे पहले कुछ सुनने में नहीं आया। लोगों की बातों को समझते हुए हम एक उस काली मंदिर तक पहुंचे, जहां पर तांत्रिक पूजा करवाई गई थी। यहां हमारी मुलाकात राम प्रकाश गौरी से हुई। उन्होंने कहा- 5 साल से चंदूराम को देख रहा हूं। वो गांव के लोगों की समस्याओं को लेकर पूजा-पाठ करता है। आसपास के 4-5 गांव के लोग यहां आते रहते हैं। अब परिवार की बात अनुराधा के पिता बोले- हरियाणा में इलाज से फायदा नहीं हुआ
इसके बाद हम गांव के उस घर तक पहुंचे, जहां अनुराधा रहती थी। घर के बरामदे में महिलाएं रो रही थीं, बाहर हाते में पिता मौजूद थे। हमारी बातचीत शुरू हुई। पूछा- उस दिन हुआ क्या था? पिता बलिराम यादव कहते हैं- मेरी बेटी अनुराधा का मेरे दामाद ने हरियाणा में बहुत इलाज कराया, इसके बाद भी उन्हें बच्चा नहीं हो रहा था। 2 साल से गांव में चंदू ओझा लगातार झाड़-फूंककर रहा था। इससे आसपास के गांवों की कई महिलाओं को आराम भी मिल रहा था। ओझा को मैंने अपनी समस्या बताई। उसके कहने पर मैंने अपनी बेटी को बुला लिया। इसके बाद उसने कहा था कि अब आपका कल्याण हो जाएगा। मुझे क्या पता था कि ऐसा हो जाएगा? तांत्रिक ने बेटी को टॉर्चर किया, उसको बुरी मौत दी
हमने पूछा- फिर पूजा कब-कब होती रही? बलिराम बोले- कभी बेटी अपनी मां के साथ, तो कभी बहन के साथ जाती थी। तांत्रिक ने बेटी को देखा और कहा कि कोई अड़ियल साया है, जो छूट नहीं रहा। ऐसे में 6 जुलाई की रात मेरी पत्नी बेटी को लेकर फिर गई। रात 7 बजे उसने मुझे कॉल करके कहा कि पूजा करवाकर आधे घंटे में आ जाऊंगी। इसके बाद वह जब लौटी तो बदहवास थी। उसने कहा कि तांत्रिक ने बेटी को जबरन टॉयलेट का पानी पिलाया। इतना टॉर्चर किया कि उसकी जान ही चली गई। मेरी बेटी की जान लेने वाले तांत्रिक को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हमने पूछा- बच्चा हो, ऐसी पूजा करने के लिए तांत्रिक ने कितने रुपए लिए थे। पिता ने बताया कि 22 हजार रुपए तो बेटी दे चुकी थी। एक लाख रुपए का पूरा ठेका था। मां ने कहा- वो मेरे सामने ही उसको मारता रहा
घर के हाते में रो रही मां दुलारी देवी से हमने बात की। उन्होंने कहा- भूत बाधा के चक्कर में मेरी बेटी चली गई। जब तांत्रिक चंदू बेटी को टॉयलेट का पानी पिला रहा था, वो नहीं पी रही थी। उसको 4 लोगों ने पकड़ा हुआ था। मैं चिल्ला रही थी कि मेरी बेटी को छोड़ दो। इसके बाद तांत्रिक ने फटकारते हुए कहा कि इसको यहां से ले जाओ। बेटी की तबीयत जब बिगड़ने लगी, तो बोला कि घरवालों को फोन करके बता दो। काफी देर तक मेरी कुछ समझ में ही नहीं आया कि मैं क्या करूं? हमने पूछा कि ठीक से बताइए कि पूजा के वक्त वहां क्या हुआ था? उन्होंने कहा- झाड़-फूंक के दौरान उन लोगों ने अनुराधा का गला दबाया, बाल पकड़कर घसीटा और टॉयलेट का पानी पिलाया। बेटी ने ऐसा करने से मना किया, तो बोला- बड़ा अड़ियल साया है, ऐसे नहीं भागेगा। इसके बाद ओझा चंदू राम ने अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ मिलकर महिला को पानी पिलाने लगा। उन लोगों ने गला तेज पकड़ा हुआ था, जिससे बेटी की हालत बिगड़ गई। इस पर तांत्रिक ने अपने चेलों के साथ उसको इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वहां डाक्टरों ने बताया कि बेटी की मौत हो चुकी है। अब जानिए कि 6 और 7 जुलाई को क्या-कुछ हुआ हरियाणा में रहती थी अनुराधा, मौत के बाद हुआ हंगामा
बलिराम यादव की बेटी अनुराधा (34) की शादी 2014 में तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव के रणधीर के साथ हुई थी। शादी के 11 साल बाद भी अनुराधा के कोई बच्चा नहीं था। रणधीर हरियाणा में नौकरी करता है। अनुराधा भी वहीं रहती थी। एक महीने पहले अनुराधा मायके पहलवानपुर​​​​​​ आई थी। अनुराधा की तबीयत खराब होने पर करीब 2 साल से ओझा झाड़-फूंक करता था। ऐसे में जब इस बार अनुराधा घर आई तो कभी अपनी छोटी बहन तो कभी मां के साथ घर से एक किलोमीटर दूर चंदू ओझा के घर जाने लगी। परिजनों के अनुसार, रविवार शाम अनुराधा अपनी मां दुलारी देवी के साथ ओझा के घर गई। ओझा चंदू ने अपनी पत्नी शबनम और दो और सहयोगियों के साथ मिलकर अनुराधा को बाल पकड़कर घसीटा, गला और मुंह जोर-जोर से दबाने लगा। इसके बाद अनुराधा की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद गांव वाले हंगामा करने लगे। तनाव का माहौल देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। परिजनों की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अब पुलिस एक्शन जानिए एसपी सिटी ने कहा- जल्द होगी अरेस्टिंग
SP सिटी मधुबन कुमार सिंह ने कहा- चंदूराम और शबनम ने अपना कबूलनामा दिया है। वो लोग पूजा-पाठ करवाते थे। अनुराधा के अलावा किसी गांववाले ने शिकायत नहीं की है। दोनों हमारी कस्टडी में हैं। उनके बयानों की वीडियोग्राफी करवाकर दोनों को जेल भेजा गया है। जो दो लोग फरार चल रहे हैं, उन्हें तलाशा जा रहा है। जल्द अरेस्टिंग होगी। ……………………. ये भी पढ़िए… गोरखनाथ-मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी को PayPal से पेमेंट, FATF की रिपोर्ट में खुलासा, मुर्तजा अब्बासी ने विदेश में किया था 7 लाख का लेन-देन गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। FATF की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी मुर्तजा अब्बासी को PayPal से पेमेंट किया जा रहा था। जांच में पाया कि हमलावर ने विदेशों में PayPal के जरिए करीब 6.7 लाख रुपए का लेन-देन किया था। साथ ही, उसने VPN का इस्तेमाल करके अपना IP एड्रेस छिपाया और अपने ट्रांजैक्शन को गुप्त रखा। इन लेन-देन की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए PayPal ने उसका अकाउंट बंद कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर…