यूपी के सहारनपुर में शुक्रवार को डंपर बेकाबू होकर कार पर पलट गया। हादसे में बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। डंपर में बजरी भरी हुई थी। रफ्तार तेज होने की वजह से डंपर बेकाबू हो गया और बगल में चल रही कार पर पलट गया। डंपर पर लदी बजरी भी कार पर गिर गई। पूरी कार डंपर और बजरी के नीचे दब गई। 5 फीट की कार 2 फीट की बची। डंपर को 3 क्रेन की मदद से किनारे किया गया। जबकि, बजरी हटाने में लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। तब तक कार सवार तड़पते रहे। बाद में कार की छत काटकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। मामला थाना गागलहेडी का है। 3 तस्वीरें देखिए… अब सिलसिलेवार तरीके से पूरा मामला समझिए…
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का रहने वाला परिवार कार से निकला था। कार गांव के बाहर एक्सप्रेसवे पर पहुंची ही थी कि देहरादून की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार डंपर उस पर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अचानक डंपर के सामने आ गई। डंपर चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन रफ्तार तेज होने की वजह से वह डंपर को संभाल नहीं पाया। बेकाबू डंपर कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी पिचक गई। परिवार उसके अंदर ही फंस गया। खबर अपडेट की जा रही है…
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का रहने वाला परिवार कार से निकला था। कार गांव के बाहर एक्सप्रेसवे पर पहुंची ही थी कि देहरादून की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार डंपर उस पर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अचानक डंपर के सामने आ गई। डंपर चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन रफ्तार तेज होने की वजह से वह डंपर को संभाल नहीं पाया। बेकाबू डंपर कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी पिचक गई। परिवार उसके अंदर ही फंस गया। खबर अपडेट की जा रही है…