बरेली बवाल के 2 और आरोपियों का एनकाउंटर:पैर में गोली मारी, इमरान मसूद हाउस अरेस्ट; पुलिस ने VIDEO जारी किए

बरेली बवाल को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। बुधवार को दो और आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। इसके बाद इदरीश और इकबाल को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से लूटी गई सरकारी एंटी रायट गन, अवैध तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इससे पहले मंगलवार को भी एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ था। इस बीच पुलिस ने बवाल वाले दिन यानी 26 सितंबर का ड्रोन वीडियो भी जारी किया है। इस बीच सहारनपुर से बरेली आ रहे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। ​अमरोहा में पूर्व कांग्रेसी सांसद कुंवर दानिश अली को भी उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया। मसूद ने कहा- मुसलमानों को टारगेट करके उन पर एक्शन लिया जा रहा है। पहले तस्वीरें देखिए… 26 सितंबर को बरेली में क्या हुआ था? बरेली में जुमे पर (26 सितंबर) ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर बवाल हुआ था। मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी। जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़क पर उतर आई और जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस के मुताबिक, भीड़ को रोका गया। इस पर भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। धार्मिक नारे लगाए और उग्र हो गए। पथराव शुरू कर दिया। छतों से भी पत्थर फेंके। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। मौलाना तौकीर रजा इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष हैं। इन पर 2010 में बरेली में दंगा करवाने का भी आरोप है। मामला अभी कोर्ट में है। बरेली बवाल के बाद कार्रवाई से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…