बरेली में तौकीर रजा के करीबी पर बुलडोजर एक्शन:डॉ. नफीस के 5 करोड़ से बने बारात घर को गिराया जा रहा

बरेली बवाल के बाद मौलाना तौकीर रजा और उसके करीबियों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। शनिवार को नगर निगम और बरेली विकास प्राधिकरण की टीम किला के जखीरा में डॉ नफीस के बारात घर रजा पैलेस पहुंची। कुछ ही देर में बारात घर पर बुलडोजर चलेगा। मौके पर पीएसी, RAF और कई थानों की फोर्स तैनात है। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार है। इससे पहले प्रशासन ने सैलानी मार्केट की 200 दुकानों को ढहाया है। डॉ नफीस तौकीर रजा का खास है। पुलिस नफीस को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है। नफीस ने लोगों को प्रोटेस्ट के लिए बुलाया था। इसके अलावा इंस्पेक्टर को हाथ काटने की धमकी दी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, डॉ. नफीस का बारात घर एक हजार वर्ग गज (10 हजार स्क्वायर फीट) में बना है। यहां जमीन की अनुमानित कीमत 50 हजार/प्रति वर्ग गज है। इसमें 10 कमरे बने हैं। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इससे पहले शनिवार सुबह नगर निगम और बरेली विकास प्राधिकरण की टीम सैलानी मार्केट पहुंची। यहां करीब 200 दुकानों को गिराकर अवैध अतिक्रमण हटाया। मार्केट में टीन शेड और अस्थायी ढांचों के ज़रिए लंबे समय से कब्जा किया गया था। कार्रवाई से व्यापारी गुस्सा हो गए, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के चलते कोई विरोध नहीं हो सका। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा, जहां भी अतिक्रमण मिलेगा, वहां बुलडोजर चलेगा। हिंसा फैलाने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। खबर लगातार अपडेट की जा रही है।