बरेली में दिनदहाड़े युवक की चाकू से गोदकर हत्या:पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने घर से बाहर बुलाया, ताबड़तोड़ वार किए, परिजनों का सड़क पर हंगामा, आरोपी फरार

बरेली में युवक की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। शहर के भीड़भाड़ वाले मुस्लिम इलाके में हत्या से दहशत फैल गई। परिवार वालों का कहना है कि बारावफात के जुलूस को लेकर हत्यारा, युवक से रंजिश रखता था। इसीलिए उसने कारखाने के बाहर आकर उसकी हत्या कर दी। आनन फानन में परिजन और अन्य लोग युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरा मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के हाजियापुर का है। पहले समझिए पूरा मामला हजियापुर निवासी 36 साल के अरशद उर्फ गुड्डू जरी-जरदोजी का काम करता है। उसके परिवार में मां-पिता के अलावा दो भाई व दो बहन हैं। एक भाई व एक भाई की शादी हो चुकी है। अरशद का घर दो मंजिला है जिसके निचले हिस्से में जरी-जरदोजी का कारखाना खोल रखा है। अरशद का उसके मोहल्ले के ही रहने वाले आमिर से बारावफात का जुलूस निकालने को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। शनिवार दोपहर दो बजे के आसपास आमिर उसके कारखाने के बाहर पहुंचा और अरशद को कारखाने से बाहर बुलाया। घर के बाहर बुलाया और ताबड़तोड़ मारे चाकू आवाज सुनकर बाहर निकला, इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता आमिर ने उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे अरशद लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। और वहीं गिरकर तड़पने लगा। उसकी चीख-पुकार सुनकर घरवाले और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच वहां मौजूद लोगों और कारखाने में काम करने वाले कारीगरों ने आमिर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।। कुछ लोग अरशद को लेकर अस्पताल ले जाने लगे। इस दौरान मौका पाते ही आमिर फरार हो गया। हत्या की खबर लगते ही अस्पताल में जुटी भारी भीड़ घायल अवस्था में परिजन फौरन उसे स्टेडियम रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर इलाज के बाद अरशद की मौत हो गई। अरशद की हत्या की खबर लगते ही अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। लोग आरोपी की गिरफ्तार की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। हत्या के बाद हंगामे की सूचना पर बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय और सीओ सिटी थर्ड पंकज श्रीवास्तव पहुंचे। भीड़ बढ़ती देख इज्जतनगर थाने की पुलिस को भी बुला लिया गया। पुलिस ने भीड़ को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बारावफात में अंजुमन निकालने लेकर हुआ था विवाद अरशद की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। उसकी मां, बहन ने बताया कि सितंबर महीने में बारावफात के जुलूस के दौरान अरशद और आमिर ने अपने-अपने अंजुमन निकाले थे। अंजुमन निकालने के दौरान दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी। जिसके बाद काफी झगड़ा हुआ था। उस वक्त लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को निपटा दिया था। बताया जा रहा है कि आमिर इस बात की रंजिश मानता था, जिस वजह से उसने शनिवार को दोपहर करीब दो बजे अरशद को मौत के घाट उतार दिया। शादी की चल रही थी बातचीत भाई सैयद आलम का कहना था कि अरशद अविवाहित था हम लोग उसकी शादी की बात चला रहे थे। पिता जी के अस्वस्थ रहने के कारण अरशद ही कारखाना संभाल रहा था। परिवार के लोग भी उसकी शादी को लेकर काफी खुश थे। लेकिन उससे पहले ही पड़ोसी आमिर ने उसके घर की खुशियां छीन लीं। ………………… ये खबर भी पढ़ें:- CJI बोले- योगी जी देश के सबसे पावरफुल सीएम: हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा कि योगी जी इस देश के सबसे पावरफुल सीएम हैं। प्रयागराज पहुंचे CJI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और अधिवक्ता चेम्बर्स का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी और केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर