बरेली में पति को गन पॉइंट लेकर पत्नी की हत्या:पूर्णागिरी से लौट रहे थे, बदमाशों ने रोका, लूट का विरोध करने पर पीटा

बरेली में पति को गन पॉइंट पर लेकर बदमाशों ने पत्नी की हत्या कर दी। पति-पत्नी पूर्णागिरी से लौट रहे थे। बरेली-वजीरगंज हाईवे पर बुधवार रात 12 बजे 5-6 बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई। तमंचा सटाकर पति-पत्नी को बाइक से उतारा। महिला से जेवर मांगे, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इससे गुस्साए बदमाशों ने धारदार हथियार से महिला के सिर और चेहरे पर वार किए। महिला खून से लथपथ होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने महिला के जेवर निकाल लिए। पति ने विरोध किया तो उसे भी पीटा गया। गन पॉइंट लेकर धमकाया। कहा- अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे। बदमाशों के भागने के बाद पति ने अपने साले, दोस्त और डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही SSP अनुराग आर्य और SP साउथ अंशिका वर्मा भी मौके पर पहुंचीं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमों का गठन किया गया।
जानिए पूरा मामला बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव व्यूली निवासी ओम शरण ने बताया-मेरी वजीरगंज में टेंट की दुकान है। मैं पूर्णागिरि माता के दर्शन करने गया था। मेरे साथ मेरी पत्नी अमरवती (35) भी थीं। बुधवार को हम लोग दर्शन करके घर लौट रहे थे। रात करीब 11:30 बजे मैं ससुराल, आंवला के ग्राम मोतीपुरा पहुंचा। यहां से साले की बाइक लेकर अपने गांव व्यूली के लिए निकला। वजीरगंज मार्ग पर कंठरी मंदिर के समीप 5-6 बदमाशों ने मेरी बाइक रोक ली। उनके पास तमंचा और धारदार हथियार थे। तमंचा दिखाकर बदमाशों ने मुझे और मेरी पत्नी को बाइक से उतार दिया, फिर बाइक की चाबी ले ली। बदमाशों ने पत्नी से जेवर देने को कहा। मेरी पत्नी ने मना कर दिया। इस पर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। मैंने बचाने की कोशिश की तो मुझे भी पीटा गया। मेरे सिर पर तमंचा लगा दिया। बोले-अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे।
महिला के सिर और चेहरे पर हमला किया ओम शरण ने बताया-एक बदमाश ने धारदार हथियार से मेरी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। उसके चेहरे पर भी वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने मेरी पत्नी के कानों के कुंडल, मंगलसूत्र और नकदी लूट ली। मेरे पास भी पैसे थे, जिन्हें उन्होंने छीन लिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। बदमाशों के जाते ही मैंने पहले अपने साले को फोन कर सूचना दी, फिर डायल 112 पर फोन किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस से दोनों को आंवला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के दो बच्चे हैं-एक बेटा और एक बेटी। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा के अलावा एसओजी, सर्विलांस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साले ने रोका था, मगर नहीं रुके दंपती ओम शरण के साले ने बताया-रात करीब 12:15 बजे मेरे पास जीजा का फोन आया। वह डरे हुए थे। बोले-मेरे साथ कुछ घटना हो गई है, जल्दी आ जाओ। फिर उन्होंने अपने दोस्त एडवोकेट अनिल को फोन किया। हम लोग जब मौके पर पहुंचे तो मेरी दीदी सड़क के किनारे पड़ी थीं। जीजा को भी हल्की चोट आई थी। मैंने कहा था-रात अधिक हो गई है, यहीं रुक जाओ, सुबह चले जाना। मगर जीजा ने कहा-घर में बच्चे अकेले हैं, इसलिए जाना पड़ेगा। बदमाशों को पकड़ने के लिए 2 टीमें गठित एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया- महिला के पति की तहरीर पर जांच शुरू की गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों की संख्या करीब 6 थी, जिन्होंने बाइक सवार दंपती को रास्ते में घेरकर वारदात को अंजाम दिया। मौके से फोरेंसिक साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। घटना को अंजाम देने वालों की पहचान के लिए तकनीकी सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो टीमों का गठन किया गया है। ………………. ये खबर भी पढ़िए- गोरखपुर में डॉक्टर के पति का किडनैपर BMW से चलता:2 शादियां कीं, एक हिंदू, दूसरी मुस्लिम; 284 KM दूर रायबरेली में सरेंडर गोरखपुर में महिला डॉक्टर के पति को किडनैपिंग के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुरक्षित रिकवर कर लिया। 3 बदमाशों की अरेस्टिंग हुई। इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड कमालुद्दीन उर्फ कमालू का नाम सामने आया। बदमाशों ने बताया- 2 महीने से डॉ. अशोक जायसवाल की रेकी हो रही थी। वह कब-कहां आते-जाते हैं? फिर कमालुद्दीन ने किडनैपिंग के लिए 25 जुलाई की तारीख चुनी। स्ट्रैटजी ऐसी बनाई गई कि 18 घंटे तक डॉक्टर को 2 कारों में अलग-अलग लगातार मूवमेंट कराते रहे। लेकिन, पुलिस की घेराबंदी में फंस गए। पढ़ें पूरी खबर